रेडियो जॉकी बनने की राह
रेडियो और आवाज का रिश्ता सदियों पुराना है जहां समाज को गतिविधियों से जोड़ने वाले सूत्रधार बनते हैं | रेडियो जॉकी यह एक ऐसा माध्यम है जहां आपकी आवाज आपकी पहचान बन जाती है | अगर बोलना आपका जुनून है , आम बात को खास तरीके से प्रस्तुत करने की आप में कला है तो आप एक सफल आरजे बन सकती हैं | एक सफल रेडियो जॉकी में किस प्रकार के गुण होने चाहिए और आप इसे किस तरह करियर के रूप में ले सकती हैं इसके लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना आवश्यक है – रेडियो जॉकी – रेडियो जॉकी का काम केवल कार्यक्रम प्रस्तुत करना नहीं होता बल्कि विज्ञापन के लिए आवाज देना , स्क्रिप्टिंग शो , कंटेंट डिजाइन करना , म्यूजिक शेड्यूल बनाना , संगीत सूची बनाना , लिस्टनेर इंटरेक्शन करना , शो प्रोडक्शन में इनपुट देना , ऑडियो शॉप , सॉफ्टवेयर पर काम इसके अलावा रेडियो जॉकी कोर्स , साइड इक्विपमेंट्स जैसे माइक , हेडफोन , कॉल इक्विपमेंट आदि के प्रयोग का ज्ञान भी होना चाहिए । रेडियो जॉकी के गुण – आवाज में स्टाइल – एक आरजे में स्टाइल होना बहुत जरूरी है हर किसी के बात करने का ढंग अलग होता है लेकिन यदि आपका स्टाइल लोगों से कनेक्ट करने वाला , उनकी बात अपनी बात से जोड़ने वाला और सामान्य सी बात को भी सुंदर तरीके से बोलने वाला है तो लोग आपके फॉलोवर और फैन बन सकते हैं । भाषा पर पकड़ – रेडियो जॉकी अलग – अलग भाषाओं से कनेक्ट कर सकता है लेकिन स्थानीय भाषा का ज्ञान आपको होना ही चाहिए और अगर आपको कई और भाषाएं भी आती हैं तो उनका प्रयोग आपके लिए सोने पर सुहागा हो सकता है । स्पष्ट और प्रभावशाली भाषा – आपकी आवाज में एक कनेक्ट होना चाहिए जो भी बोले साफ़ बोले
उच्चारण पर ध्यान दें और इस तरह से बोले कि उसका प्रभाव हो हास्य में हंसी , चिंताजनक विषय में चिंता का भाव , यह वाइस एक्सप्रेशन होना चाहिए आप की आवाज में एक कनेक्ट होना चाहिए जो लोगों के कानों से दिल में प्रभाव छोड़े और ऐसा शब्द कभी ना बोले जिसका आपको ज्ञान ना हो और हां अपनी छोटी – छोटी गलतियों को प्रेम पूर्वक छुपा लेना या कवर करने की कला भी आप में जरूर होनी चाहिए । क्रिएटिविटी – एक नई सोच , एक ऐसा कार्यक्रम जो पहले नहीं आया हो जिससे लोग जुड़ सकते हैं एक साधारण सी बात को भी नए ढंग से बताने की कला ही क्रिएटिविटी कहलाती है । रेडियो जॉकी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गौर करना जरूरी – * बिना होमवर्क किए रेडियो जॉकी अधूरा है । * अपने गुण को जितना निखार पाए उतना बेहतर होगा । * एक रेडियो जॉकी को अपने द्वारा बोले शब्दों पर पूरा ध्यान और कंट्रोल होना चाहिए । * अपनी अलग प्रतिभा का प्रदर्शन जरूर करें । * अच्छी सोच रखें व अच्छा पढ़ें । * विचार विमर्श करें । * संयम वह धैर्य रखें । * अपने जूनून को हमेशा फॉलो करें । रेडियो जॉकी के लिए योग्यता व संस्थान – रेडियो जॉकी का कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है आप जामिया मिलिया , आईआईएमसी दिल्ली आदि से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकती हैं जनरलिज्म और मास कम्युनिकेशन में डिग्री हो तो बेहतर है जब भी मौका मिले रेडियो वर्कशॉप से जुड़िए देश में कई संस्थान है जहां से आप रेडियो जॉकी बनने के लिए प्रोफेशनल डिग्री या डिप्लोमा या शॉर्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं ।