रिश्तो में भावनाएं नहीं , हावी होता पैसा
आज पैसा नई पीढ़ी के लिए मौज मस्ती करने और सारी भौतिक चीजों को पाने का पर्याय बन गया है | एक आम धारणा बनती जा रही है कि जिसके पास जितना अधिक पैसा होगा वह उतना ही अधिक सुखी होगा क्योंकि संपन्नता को ही सुखी होने का आधार माना जाने लगा है लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या पैसे वाले सभी लोग सुखी हैं क्या उनका प्यार मजबूत है रिश्ते मजबूत हैं क्या पैसा वाकई प्यार को मजबूत बनाता है या फिर उसे तोड़ने का काम करता है । दिल नहीं जेब देखती महिलाएं – वैसे तो प्रेम संबंध कभी भी आर्थिक हालातों पर निर्भर नहीं रहे लेकिन आज की नारी प्रेम करने से पहले धन , दौलत और आमदनी को ही प्रमुखता देने लगी है | चीन में हुए एक सर्वे के अनुसार चीनी महिलाएं एक अमीर और ज्यादा पैसा कमाने वाले पुरुष के साथ ही डेट पर जाना पसंद करती है वह ऐसे पुरुषों को खुद से दूर रखती है जिनकी आय अधिक नहीं है एक निजी डेटिंग और मैट्रिमोनियल वेबसाइट के संयुक्त सर्वेक्षण के दौरान 80% महिलाओं ने यह बात स्वीकार की है कि वह किसी अमीर व्यक्ति के साथ ही संबंध बनाए रखना चाहती हैं इस सर्वेक्षण में 5 लाख महिलाओं को शामिल किया गया था जिनका कहना था कि वे जिस पुरुष से शादी करना चाहती है उसके पास अच्छी आय के साथ – साथ घर व बैंक बैलेंस भी होना चाहिए भले ही यह सर्वे चीनी महिलाओं की मानसिकता को प्रदर्शित करता हुआ शोध हो परंतु भारतीय महिलाओं की सोच भी इससे कुछ अलग नहीं
है । प्रेम से ज्यादा महत्व पैसे का – एक अध्ययन की माने तो पैसे और परिवार की जंग में जीत केवल पैसे की ही होती है इस शोध की मानें तो धन की सहायता से आप दुनिया की हर खुशी खरीद सकते हैं वहीं अगर आपके पास धन नहीं है परन्तु आपका परिवार आपके पास है , फिर भी आप उसे संतुष्ट नहीं रख सकते हैं | ब्रिटिश मीडिया के अनुसार अध्ययन में सम्मिलित शोधकर्ताओं ने पूरी दुनिया के 126 देशों के आंकड़ों की पड़ताल की और यह निष्कर्ष निकाला कि प्रेम से ज्यादा महत्व पैसे का होता है क्योंकि इसी पर आपकी खुशियां निर्भर हैं इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट में यह बताया गया है कि खुशी का पैमाना व्यक्ति के संचित धन से जुड़ा होता है। स्टेटस का जलवा – लड़कियों को लगता है कि उनके बॉयफ्रेंड से उनका स्टेटस तय होता है इसलिए वह अपना बॉयफ्रेंड उन लड़कों को ही बनाना चाहती हैं जिसका बैंक बैलेंस मोटा हो , जिसके पास घूमने के लिए बढ़िया बाइक या कार हो | यहां बात सिर्फ घूमने फिरने तक ही सीमित नहीं है बल्कि वह सब कुछ देख परख कर ही उस लड़के के साथ भविष्य क्या होगा , सोसाइटी में कोई यह ना कह दे कि बस यही लड़का बचा था तुम्हें प्यार करने के लिए इसलिए वह इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर ही लड़का चुनती हैं । पैसा आज इस बात का भी निर्णायक पहलू बन गया है कि विवाह कायम रहेगा या टूटेगा परिवार की कड़ी जुड़ी रहेगी या बिखर जाएगी , सच तो यह है कि पैसे बढ़ने के साथ – साथ फासले भी बढ़ने लगते हैं दोनों अपनी जिंदगी की चाह रखने लगते हैं अपने फैसले खुद करने लगते हैं जब बहुत ज्यादा पैसा आने लगता है तो जीने के मायने व शैली में बदलाव आने लगता है पैसा कमाने की इस होड़ में रिश्ते कहीं पीछे छूट जाते हैं क्योंकि रिश्तो में ज्यादा अहमियत पैसों की हो गई है | संयुक्त परिवारों की जगह अब एकल परिवार ने ले ली है लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और उनकी जिंदगी का मकसद ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना है इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं इसी का नतीजा है हमारे आसपास बढ़ता हुआ भ्रष्टाचार और आए दिन युवा वर्ग में बढ़ते अपराध जल्द अमीर होने की चाहत में वह गलत रास्ते अपनाते हैं और अपना करियर और भविष्य दांव पर लगा देते हैं मनी माइंडेड होना या पैसा कमाना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन वह जब जुनून बन जाए और इंसानियत को पीछे छोड़ने लगे तो वह हमें भटका सकता है | मनी माइंडेड है तो ध्यान दें – * पैसे को प्राथमिकता देने के बजाय अपने गुणों व अच्छाइयों को महत्व दें और उनको ही अपनी शक्ति बनाकर आगे बढ़े और पैसा कमाए , गलत रास्तों पर चलकर नहीं बल्कि अपने बल बूते पर । * पैसा कमाने की होड़ में संस्कारों और नैतिक मूल्यों को न भूलें । * पैसा कमाने में इतने व्यस्त भी ना हो जाए कि अपने परिवार व खुद के लिए भी समय ना रहे । * पैसा जोड़े लेकिन पैसे के साथ – साथ अपने रिश्तो को भी जोड़ कर रखें उन्हें बिखरने ना दे।
बहुत अच्छा लेख
बहुत अच्छा👍👍
This comment has been removed by the author.
This comment has been removed by the author.
Very nice
Bahut badhiya
Very good
Good one…
Well written. Keep it up!
लोगो के पास बहुत कुछ हैं,
मगर मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक हैं और
अपने शक पे भरोसा हैं…