घरेलू स्वास्थ्य सुझाव
आजकल की व्यस्त जीवनशैली में फिट रहने और स्वस्थ रहने के लिए कुछ घरेलू स्वास्थ्य सुझावों की जानकारी आवश्यक है कुछ छोटी- मोटी परेशानियों में घरेलू उपायों से तुरंत आराम प्राप्त किया जा सकता है कुछ प्रमुख उपाय इस प्रकार हैं – * अधिक सिरदर्द हो तो तुलसी के पत्तों को पीसकर लेप करने से तुरंत आराम मिलता है । * बदन दर्द हो तो गर्म दूध में तीन -चार इलायची पीस कर मिला लें और चुटकी भर हल्दी डालकर उसे रात को सोते समय मरीज को पिलाएं सुबह लगेगा जैसे रात को दर्द उठा ही नहीं था । * पांच खजूर को उबालकर उसमें एक टी स्पून मेथीदाना का चूर्ण डालकर नियमित रूप से पीने से कमर दर्द दूर होता है । * गुड़ को पानी में छानकर पीने से सिर दर्द में लाभ होता है । * बहुत पुराना सिर दर्द है तो 11 बेलपत्र पीसकर उसका रस निकालें और सर्दियों में यह रस बिना कुछ मिलाए ही पी लें , गर्मियों में थोड़ा पानी मिला सकती हैं , कितना ही पुराना सिर दर्द हो 3 दिन में ही आराम मिल जाएगा । * दांतों में दर्द उठने पर एक टीस्पून सोंठ पीसकर गर्म पानी के साथ फांक लें दांत के दर्द से राहत मिलेगी । * 10 -12 तुलसी के पत्ते में आप 5 -10 काली मिर्च मिलाकर बारीक पीसकर चाट लें , इससे अजीर्ण के सारे विकार दूर हो जाएंगे । * शरीर के किसी अंग में दर्द उठे तो आप सुबह शाम पीसे हुए आंवले का चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लें , फिर कुछ देर बाद कुटी – पिसी हुई इलायची दूध में डालकर पिए , इस प्रयोग से शरीर में चुस्ती फुर्ती बनी रहेगी और शरीर के किसी अंग में दर्द भी नहीं उठेगा । * 100 ग्राम मेथी दाना हल्का सा भून लें उसे हल्का सा कूटकर उसमें चौथाई भाग काला नमक मिला लें सुबह- शाम दो चम्मच गुनगुने पानी के साथ लें , इस प्रयोग को निरंतर 15 दिनों तक करने से कैसा भी असहनीय दर्द हो दूर हो जाएगा । * सोठ और अरंड का मूल का क्वाथ बनाकर उसमें पिसी हुई हींग और काला नमक डालकर पीने से कमर दर्द में आराम मिलता है । * चूना व शहद मिलाकर लेप लगाने से पसली के दर्द में राहत मिलती है । और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएँ https://www.palakwomensinformation.com/2021/01/ayurved-me-prathmik-chikitsha-ke-saral-upay.html
Very useful tips