एलोवेरा – स्किन में फायदे
एलोवेरा अपनी कई खूबियों के लिए जाना जाता रहा है लेकिन स्किन संबंधित समस्याओं के लिए तो यह रामबाण है यह एक परफेक्ट मॉइश्चराइजर है जो स्किन को हील करके ड्राइनेस हटाने में भी यह काफी मददगार है । स्किन को प्रदूषण से बचाएं – आज के प्रदूषण भरे वातावरण में स्किन संबंधी कई तरह की परेशानियां पैदा होती ही रहती हैं ऐसे में एलोवेरा में मौजूद परफेक्ट ऑयल बैलेंस त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाली गंदगी धूल और प्रदूषण को रोकता है । बेहतरीन मॉइश्चराइजर – स्किन के लिए सही मॉइश्चराइजर होना बेहद जरूरी है ऐसे में और एलोवेरा कोमल त्वचा के साथ -साथ जलन , लालिमा व सूर्य से संबंधित त्वचा के अन्य समस्याओं को कम करके उसको तरोताजा रखता है इसके अलावा और भी कई सारे ऐसे गुण हैं जिससे आपकी त्वचा खिल उठेगी ।
त्वचा होगी गोरी – अगर आप कोई भी लोशन या क्रीम इस्तेमाल करती होंगी तो यह जरूर सोचती होंगी कि उसमें फेयरनेस के गुण भी जरूर हो , यह एलोवेरा स्किन को दिन -ब -दिन शेयर करता है साथ ही त्वचा के रंग को भी एक बार करता है । एंटी एजिंग के गुणों से भरपूर – एलोवेरा उम्र के साथ बढ़ने वाली त्वचा कोशिकाओं को पुनः निर्मित करता है जिसकी वजह से आप अपनी त्वचा में एक जबरदस्त बदलाव महसूस कर सकती हैं जैसे आंखों के नीचे की फाइन लाइंस व झुर्रियां । सूर्य की किरणों से प्रोटेक्शन – सूर्य की हानिकारक किरणों के संपर्क में रहने से होने वाले ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को एलोवेरा कम करने के साथ- साथ यह त्वचा को यूवी किरणों की वजह से हुए और भी कई नुकसानओं को ठीक करने में मददगार है ।