हास्य की दुनिया ( महिला कॉमेडियन )
21 वीं सदी के अति आधुनिक जीवन में हंसी कहीं गुम सी हो गई है हर हाथ में मोबाइल तो है हम दूसरों के साथ खूब चैटिंग भी करते हैं लेकिन अपनों के साथ गप्पे कहां मारते हैं आपने कभी गौर किया है कि एक हंसी एक मुस्कुराहट बहुत कुछ कर सकती है यहां तक की हंसी से अब रोगों का इलाज भी होता है शोध बताते हैं कि प्रतिदिन केवल 5 मिनट हंसने से उम्र बढ़ती है और आपकी अजीब सी उदासी को कैश किया है । कॉमेडियंस में जगदीश ,जॉनी लीवर, कादर खान , राजपाल यादव , गोविंदा, महमूद , कृष्णा ,सुदेश लहरी , सुनील ग्रोवर , एहसान कुरेशी ,राजू श्रीवास्तव , कपिल शर्मा आदि कई पुरुष कॉमेडियंस है जिनकी कॉमिक टाइमिंग ने हमें हंसने पर मजबूर किया है लेकिन आप कुछ महिला कॉमेडियंस के बारे में भी जरूर जाने यह भी उम्दा कॉमेडी करती हैं । पहली महिला कॉमेडियन थी टुनटुन – 1950 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा फील्ड में चंद् पुरुषों का ही वर्चस्व था इनमें शामिल थे – भगवान दादा, जॉनी वॉकर, और कैस्ट्रो मुखर्जी ,आदि उस दौर में उमा देवी यानी टुनटुन ही एकमात्र महिला कॉमेडियन थी । टुनटुन ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्मों में कदम रखा था फिर उन्होंने हास्य कलाकार के रूप में धूम मचा दी । कुछ अन्य महिला कॉमेडियंस के नाम भी आप जरूर जाने जिन्होंने अपनी कॉमेडी से इस क्षेत्र में नाम कमाया है – नीति पाल्टा – यह मशहूर इंग्लिश स्टैंडअप कॉमेडियन और आर्टिस्ट हैं नीति पहली इंडियन स्टैंड अप कॉमेडियन है जिसने मेलबर्न कॉमेडी फेस्टिवल 2013 में कॉमेडी शो किया था । कनीज सुरका – इनकी सबसे प्रसिद्ध कॉमेडी सीरीज ” द जनरल फन गेम ” शो है । कनीज प्रतियोगियों को भी मस्ती में लोटपोट करती हैं आप इन्हें इंस्टाग्राम और टि्वटर पर फॉलो कर सकती हैं । आदिति मित्तल – यह पहली महिला कॉमेडियन है जो बोल्ड टॉपिक पर खुलकर हंसती – हंसाती है इनका ” इंग्लिश फॉर थिंग्स “,” डेविड नॉट लेट मी सी ” सुपर डुपर हिट है आप इन्हें टि्वटर , इंस्टाग्राम , यूट्यूब , फेसबुक पर फॉलो कर सकती हैं । सोनाली ठक्कर – यह अकाउंटेंसी में कैरियर छोड़ स्टैंड अप कॉमेडियन बन गई । ये कॉमिक में यात्रा और खरीदारी को तरजीह देती हैं इनके स्टाइल में रोजाना की जिंदगी समाहित है । अनु मेनन – यह जीवन में आप बीती घटनाओं पर शानदार कॉमेडी करती हैं ,मजाकिया अंदाज में कहानी कहना और उसमें समाज तथा सरकार पर मीठे , तीखे प्रहार करना काफी अलग है इनका स्टाइल आपको मुरीद कर देगा । श्रीजा चतुर्वेदी – इनका कॉमिक कंटेंट दैनिक जीवन से जुड़ा है इसलिए तमाम लोग इनके मुरीद हैं । क्यूट, क्लीन कट चुटकुले इनका कॉमेडी सुनकर लगता है कि दोस्त से बात कर रहीं हो । जिया सेठी – इनका कॉमिक कंटेंट स्क्रिप्टेड नहीं बल्कि नया है यही वजह है कि दर्शक उनसे एकदम कनेक्ट हो जाते हैं जिया भावों की रानी है और हल्के फुल्के मजाकिया अंदाज में संवेदनशील विषयों पर कॉमिक करती है । पुर्ण्या अरोड़ा – यह अद्भुत स्टैंडर्ड फीमेल कॉमेडियन है जो सरल वास्तविक जीवन के अनुभवों और विचारों से मुद्दे उठाती हैं यह ऐसी महिला हास्य कलाकार है जो स्टैंडअप और फोटोग्राफी का विलक्षण मिश्रण है । सुमुखी सुरेश – यह कॉमेडी की ओवरडोज है , अमेज़न स्पेशल पर ” डोंट टेल अम्मा ” इसकी बानगी है इनके ह्यूमर में चुटकी भर व्यंग और ढेर सारी हंसी होती है आप इन्हें इंस्टाग्राम और टि्वटर पर फॉलो कर सकती हैं जहां इनके वीडियो उपलब्ध है । राधिका वाज – पेशे से लेखिका और चर्चित स्टैंड अप कॉमेडियन है। इनका स्टाइल है मजाकिया अंदाज में समाज की हर बुराई पर फन गुल्लो से करारी चोट करना । आज के समय में एक छोटी सी मुस्कान बिगड़े काम बना सकती है और इस कठिन समय और भागमभाग की जिंदगी में यह कुछ महिलाएं ऐसी ही है जो खुद हंसा कर पूरे जग में खुशियां बांट रही हैं ।
Great article seven wonders ttarakhandiin the world in Hindi
Great article seven wonders ttarakhandiin the world in Hindi
Very nice