सोशल मीडिया – हुनर का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
सोशल मीडिया की ताकत किसी से छिपी नहीं है और इसका प्रयोग आप किस तरह कर रही है यह आपके विवेक पर निर्भर करता है । सोशल मीडिया – इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने ढेर सारी महिलाओं के अरमान पूरे किए हैं, उनके शौक, हुनर ,कला, को नया मुकाम दिया है लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाया है , करियर को दिशा देने में भी सोशल मीडिया ने ढेर सारे लोगों की मदद की है । सोशल मीडिया अकेलेपन का साथी भी है , अपने पीछे छूटे दोस्तों से संपर्क साधने का यह एक जबरदस्त मंच साबित हुआ है । यह भी पढ़ें – * सोशल मीडिया हमारे लिए कितना उपयोगी। * अवांछित मोबाइल एप सोशल मीडिया का नकारात्मक पहलू तो जग जाहिर है जो की मस्ती का मंच या समय की बर्बादी कहा जा सकता है लेकिन क्या आपने कभी इसके सकारात्मक पहलुओं के बारे में भी सोचा है ? जैसे हर बात के दो पहलू होते हैं वैसे सोशल मीडिया के भी दोनों पहलुओं पर विचार करने की जरूरत है , सोशल मीडिया नौकरी, लघु उद्योग, व कैरियर की राह , के लिए बेहतरीन मंच है ,खासकर तब जब आप करियर की तलाश में हो पिछले कुछ सालों में अगर इसका नकारात्मक रूप सामने आया है तो सकारात्मक प्रयोग में भी कमी नहीं हुई है । सोशल मीडिया का प्रयोग अगर सही तरीके से किया जाए तो इससे न केवल काम करने का नया नजरिया मिलता है बल्कि लक्ष्य कैसे पूरा करें जैसी जानकारी भी मिलती है । आज सोशल मीडिया की बदौलत बहुत सी ग्रामीण महिलाएं अपने हस्तकौशल को प्रमोट कर रही हैं , कोई अचार की रेसिपी साझा करता है तो कोई कढ़ाई के नमूने । वास्तव में डिजिटाइजेशन बढ़ने से ट्विटर ,इंस्टाग्राम , फेसबुक ,स्नैपचैट और व्हाट्सएप की मांग बड़ी है साथ ही सोशल मीडिया मार्केटिंग भी, इस बढ़ती मार्केटिंग की वजह से रोजगार के अवसर भी बढे हैं , बहुत सी महिलाएं तो घर बैठे लाखों कमा रही है सोशल मीडिया किसी भी तरह के उत्पादन के लिए बेहतरीन मंच साबित हो रहा है बस जरूरी है बेहतर योजना और समझदारी की । वास्तव में सोशल मीडिया के जरिए आप मन मुताबिक अपनी हुनर के हिसाब से कई तरह के कार्य कर सकती हैं बस आवश्यकता इस बात की है मंच की सही जानकारी , सोशल मीडिया के प्रयोग करने के तरीके और तकनीक को समझना, जो कि जरूरी है अनुभव और सही व्यक्तियों से ही जुड़े किसी भी प्रकार के निजी जानकारी साझा ना करें और इसका आदी होने से बचे ।