विटामिन सी पाने के सिंपल स्रोत
हम में से ज्यादातर लोगों को यह पता होता है कि हमारे अंदर विटामिन सी की कमी है लेकिन इस कमी को पूरा करने की जानकारी का अक्सर अभाव रहता है | हमारे आसपास इन फलों में अपनी पसंद के फल व सब्जी चुनने के लिए ढेर सारे विकल्प मौजूद हैं जानिए इसी बारे में – संतरा – संतरा विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है | एक संतरे में लगभग 60 मिलीग्राम विटामिन सी होता है और वही एक गिलास संतरे के जूस में लगभग 124 मिलीग्राम विटामिन सी होता है । आंवला – आंवला सबसे कम आंका जाने वाला छोटा सा गोला आकार का फल होता है | वास्तव में एक आंवला रोज खाने से आपके विटामिन सी की कमी पूरी हो जाएगी अगर आप इसे साबित नहीं खा सकते तो इसका जूस निकालकर भी पी सकते हैं या तो आप आंवले का मुरब्बा या आंवले की कैंडी भी खा सकते हैं । बंगाल में शंख आलू नाम से मीठी कुरकुरी और खाने में स्वादिष्ट सब्जी भी विटामिन सी से भरपूर होती है जिसे एमबी नियाजी कामा भी कहते हैं आप इसे वैसे भी खा सकते हैं या अपने सलाद में भी डाल सकते हैं कुछ लोगों का कहना है कि यह आंवले से ज्यादा अच्छी होती है इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है इसमें कई फलों की तरह ज्यादा शर्करा नहीं होती । रसभरी – रसभरी वास्तव में खट्टी मीठी होती है इसका स्वाद अलग अलग लोगों को अलग अलग लगता है इसके अलावा रसभरी में पॉलीफेनॉल और पोटैशियम का भी भंडार होता है जिससे ब्लड प्रेशर काबू रखने में भी मदद मिलती है । कच्चे केले और पके केले के लिए हम शर्त लगा सकते हैं कि आप इन दोनों विकल्पों के बारे में नहीं जानते होंगे दोनों तरह के केलों में काफी ज्यादा मात्रा में विटामिन सी होता है पके केले में विटामिन ए भी होता है यह पोटेशियम और विटामिन बी सिक्स का काफी अच्छा स्रोत भी है ।
नींबू – घर – घर में पाए जाने वाला नींबू विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत होता है इसे आप तरह – तरह से सलाद में डालकर , पानी में डालकर , कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं । लोबिया – काली आंखों वाली मटर या काली आंखों वाली फलियों में फाइबर और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होते हैं इसके अलावा इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है इसलिए कृपया इसकी अन्य लोकप्रिय प्रजातियों राजमा और छोटी मटर के छोले से आगे निकलिए और आज के खाने में लोबिया और ककड़ी का सलाद खाइए | लीची – इसमें कोई शक नहीं कि लीची काफी स्वादिष्ट होती है सारे फलों में सबसे मीठी लीची से विटामिन सी मिलता है इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स खोजना आसान रहता है इस मजेदार फल की जिंदगी काफी छोटी होती है और यह सीजन के दौरान भी काफी कम समय के लिए ही मौजूद रहती है इसलिए यह जब मिल रही हो तो इसको जरूर खाएं । इमली में भी आयरन और विटामिन सी होता है इसलिए आप दाल सब्जी और करी में इसका इस्तेमाल कीजिए इसके अलावा अमरनाथ ( चौलाई का साग ) में भी आश्चर्यजनक रूप से काफी ज्यादा मात्रा में विटामिन सी मिलता है | अगर आपको अच्छे लगते हो तो आप कीवी और स्ट्रॉबेरी भी खा सकते हैं , स्ट्रॉबेरी के साथ अनानास में भी आप को पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी मिलेगा। अमरूद – बचपन में खट्टा मीठा अमरूद खाने और उससे ढेर सारी खुशियां हासिल करने की यादें किसके जेहन में नहीं होंगी करीब – करीब जिन लोगों को मैं जानती हूं उन्होंने बचपन में खूब अमरूद खाए हैं इसमें से कुछ भाग्यशाली लोगों को सीधे पेड़ से थोड़े से कच्चे अमरूद तोड़ना और उन्हें थोड़ा सा खा कर छोड़ देना तक याद है । इसे वास्तव में आजाद सहज और साधारण रहन – सहन का प्रतीक माना जाता है आज अगर हम फील गुड फैक्टर को एक तरफ रख दें तो नवंबर में मार्केट में दिखाई देने वाले और मार्च के अंत तक बाजार से गायब हो जाने वाले अमरूदों को पोषक तत्वों के नजरिए से सोने की खान कहा जा सकता है । अमरूद में संतरे की तुलना में ज्यादा मात्रा में विटामिन सी होता है 4 गुना तक ज्यादा 100 एस एम एस अमरूद में लगभग 230 एमजी विटामिन सी मौजूद होता है जबकि 100 ग्राम संतरे में 50 एमजी विटामिन सी ही मिलता है अमरूद में फाइबर भी मिलता है जो हमारे शरीर के विषाक्त पदार्थों को बांधकर उसे शरीर से बाहर करने में मदद करता है यह शरीर को विटामिन और पोषक तत्व प्रदान करने और विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर करने वाला खाद्य पदार्थ है मधुमेह से पीड़ित मरीजों के लिए भी यह काफी अच्छा है इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी कम है या ब्लड ग्लूकोस पर कार्बोहाइड्रेट के प्रभाव को दर्शाता है । वास्तव में इससे डायबिटीज से बचने में मदद मिलती है |
Useful information💯💯
apka Article kaafi Knowledgeable hai..
Sach m bahut se vitamin c k sources k bare m knowledge is article se mili…..thanks dear
nice blog post vitamin c i like it food
Nice article