पसंदीदा रंग का मनोविज्ञान
लाल रंग – लाल रंग को सभी रंगों में सबसे ज्यादा पावरफुल और इंटेंसिटी वाला रंग माना जाता है यह सिक्के के दो पहलुओं की तरह होता है एक तरफ गुस्सा ,खतरा ,और नफरत तो दूसरी तरफ प्यार और लगाव , इस दूसरी वजह से ही यह दुल्हन के जोड़े के लिए परंपरा बना । गुलाबी रंग – यह रंग प्रेम और रोमांच का प्रतीक है इसलिए यह लड़कियों को ज्यादा पसंद आता है जिन लोगों को गुलाबी रंग ज्यादा पसंद आता है वे ज्यादातर सहृदय प्रेमी और केयरिंग होते हैं । नीला रंग – नीले रंग को कलर ऑफ माइंड कहा जाता है यह एक ऐसा रंग है जो मन को शांति देता है और तनाव कम करता है एकाग्रता और फोकस करने के लिए हल्का नीला रंग उत्तम माना जाता है इसी वजह से विद्यार्थियों के कमरों को नीला कलर कराया जाता है । सफेद रंग – सफेद रंग शांति व सादगी का प्रतीक है इसे त्योहारों व शोक सभा में भी सफेद रंग के कपड़े पहने जाते हैं सफेद रंग सर्वाधिक पवित्र माना जाता है और चेतना और आध्यात्मिकता का भी प्रतीक है जिन लोगों को यह रंग ज्यादा पसंद आता है वह सरल व शांत स्वभाव के होते हैं । नारंगी रंग – यह रंग जोश और जुनून वह उत्साह और आजादी का प्रतीक माना जाता है इसे कलर ऑफ क्रिएटिविटी भी कहा जाता है जिन लोगों को यह रंग ज्यादा पसंद आता है वह अपने काम के प्रति बहुत लगन शील होते हैं और उनको कुछ करने का जोश और उत्साह होता है । पीला रंग – यह रंग हमारे मन को मजबूत करता है यह हमारे नर्वस सिस्टम को उत्तेजित करता है । आजकल जिन लोगों का पसंदीदा रंग पीला होता है उनका मूड ज्यादातर अच्छा होता है और ऐसे लोग जोशीले होते हैं । हरा रंग – हरा रंग खुशहाली का प्रतीक माना जाता है यह सेहत का भी रंग है इसमें एक नेचुरल हीलिंग पावर है जो निराशा से मुक्ति दिलाता है जिन लोगों का पसंदीदा रंग हरा होता है वे स्वास्थ्य के प्रति सचेत ,विनम्र ,आशावादी , प्रकृति से जुड़े और तनाव रहित होते हैं ।
Very nice