कपड़ों की देखभाल के आसान और कारगर उपाय
रेशमी या जरीदार कपड़ों के साज – संभाल हो या फिर कपड़ों के दाग धब्बों से जुड़ी रोजमर्रा की परेशानियां हम सभी को आए दिन सामना करना ही पड़ता है। रेशमी व जरी की साड़ियां ज्यादातर शादी -विवाह , पार्टी , पर्व , त्योहारों जैसे खास मौकों पर ही पहनी जाती है , ऐसे समय में जाने अनजाने में चिकनाई , सब्जी का निशान , कॉफी या चाय का धब्बा उन पर पड़ जाता है उन के दाग – धब्बों को छुड़ाने , धोने और सहेज कर रखने के आसान और कारगर उपाय इस प्रकार हैं – * जरी व रेशमी साड़ियों को धोने के लिए मृदुल जल का ही प्रयोग करें , कठोर पानी से रंग व चमक खोने का डर रहता है । * भारी काम वाली साड़ियों को यथासंभव अलमारी में हैंगर पर टांग कर रखना चाहिए । * साड़ी पर हल्का सा दाग लग जाए तो उसी स्थान को साफ करे , पूरी साड़ी न धोएं । * अलमारी में पीछे की तरफ ओडोनिल का पैकेट रखने से कीड़े लगने का भय नहीं रहता है । * कभी भी साड़ियों को तेज गंध वाले कीटनाशक जैसे नेप्थलीन इत्यादि के साथ ना रखें , इससे जरी काली पड़ जाती है । साड़ियों की तह हमेशा थोड़े अंतराल के पश्चात बदलते रहना चाहिए , अधिकतर चंदेरी या बनारसी साड़ियां एक ही तह में लंबे समय तक रखे रहने से मोड़ों पर से कटने लगती हैं । * चाय , कॉफी छलक जाए तो तत्काल उसी समय गीले कपड़े या टिशू पेपर से अच्छी तरह से धोए, अगर धब्बे सूख जाए तो थोड़ी देर उस हिस्से को पानी में डुबो दें फिर हल्के साबुन का प्रयोग करें । * भारी साड़ियां यदि फाल पर गंदी हो जाए तो उसे धोने की जगह साड़ी का पूरा फॉल बदल देना श्रेयस्कर है । * इन साड़ियों को छाया में ही सुखाएं , हल्की नमी शेष रहने पर ही प्रेस कर ले , प्रेस करते समय साड़ी पर पतला कपड़ा रखकर या उल्टी तरफ से साड़ी के अनुकूल प्रेस करें । * रेशमी या जरी की साड़ी में कलफ गोंद का ही लगाया जाता है एक साड़ी के लिए 2 लीटर पानी में एक चम्मच गोंद डालकर मिलाएं फिर साड़ी उसमें कुछ क्षणों के लिए भिगोकर बहुत ही हल्के हाथ से दबा कर निकालें और धीरे से रस्सी पर फैला दें । * साड़ी पहनते समय कम से कम पिनों का प्रयोग करें जरा सी भी खिचने पर पल्ले व प्लेट के फटने का डर रहता है । * जरी की साड़ी को हमेशा इत्र आदि से दूर रखें , सुगंध के कारण जरी के काले पड़ने की पूरी संभावना रहती है अतः इत्र को शरीर पर कनपटी के पीछे ,गले के नीचे ,कलाइयों पर ही लगाएं , ताकि साड़ी को हानि न पहुंचे। कपड़ों के दाग धब्बे – * अगर कमीज पर पान के धब्बे पड़ जाए तो मिल्क पाउडर उस पर लगाने के बाद रगड़ कर धो दीजिए , दाग मिट जाएंगे । * यदि कपड़े पर लिपस्टिक का दाग लग गया है तो उस जगह पर रुई से मेथ्य्लेटेड स्पिरिट लगा कर रखें , बाद में साबुन से वह स्थान साफ करें, दाग गायब हो जाएगा । * कॉफी और कोको के दाग लगे वस्त्र को बोरेक्स में घोल के कुछ देर भिगो दें दाग छूट जाएगा । * कपड़ों से लोहे का निशान हटाने के लिए उस स्थान पर नमक और नींबू का रस रगड़े , दाग साफ हो जाएगा * खून के दाग को हटाने के लिए वस्त्र को नमक मिले ठंडे पानी में भिगोकर धोने से दाग छूट जाता है । *यदि कत्थे का दाग कपड़े पर लग जाए तो उसे प्याज के छिलके से रगड़ कर साबुन से धो दें दाग छूट जाएगा । * बियर के दाग छुड़ाने के लिए गर्म पानी में अमोनिया की कुछ बूंदें डालकर वस्त्र कुछ देर तक भीगने दें फिर साबुन से धो लें ।
हम सभी के लिए अत्यंत उपयोगी लेख
Ye paan aur kathe wali trick to mi definitely try karne wali hu…thanks di..
Really such an awesome information, & thanks for sharing this.
Awesome work
blazingreports.com
very nice
https://findingmaps.com
nice work
https://www.findingmaps.com