अपनी खूबियों पर भी नजर डालें
जिसके पास जो गुण हैं , हुनर है , उसे सीखने की कोशिश करने में कोई संकोच या शर्म नहीं होनी चाहिए यदि मन में हीन भावना आते दिखे तो ऐसे में अपने भीतर की उमंग , उत्साह को कम ना होने दें , मन में उदासी को बिल्कुल जगह ना दें क्योंकि आपके पास भी बहुत कुछ अच्छा है बस जरूरत है खुद पर नजर डालने की और अपनी खूबियों को समझने की । यह मानकर चलें कि सबका अपना आकर्षण है , मुस्कुराते हुए सलमान खान की फिल्म सुल्तान का यह गाना अपने पर बिल्कुल फिट माने , “ जग घुमिया थारे जैसा न कोई “. आपको खुश होना चाहिए कि आपने वक्त और पैसे दोनों की फिजूलखर्ची से खुद को बचा लिया है , खुशनुमा चेहरे की कीमती अंदरूनी मुस्कान बनाए रखें यकीन मानिए उससे बड़ी सजावट और कोई नहीं ,उसकी चमक के आगे सब फीका है । बेहतर की तारीफ करें उससे कुछ सीखें – दिल से प्रशंसा तथा नजरों से टिप्स लेने का प्रयास दोनों आपके बेहतर बनने में उपयोगी सिद्ध होंगे अवसर मिले तो एक बार बोल कर भी तारीफ करें ,दूसरों से ज्ञान लेने में गुरेज बिल्कुल ना करें , सीखने से कोई छोटा नहीं होता अपितु बड़ा ही होगा । आप में कई खूबियां हैं – किसी ने आपकी आंखों को ,बालों को ,चेहरे को ,चाल, प्रतिभा को , हुनर को , दिमाग को , संस्कारों को , भाषा को , या अंदाज को ,यूं ही नहीं सराहा होगा, इस सराहना को याद रखें और खुद पर विश्वास रखें ।
Wow! Very interesting
Yah aapane Sahi likha hai very nice