सोशल मीडिया हमारे लिए कितना उपयोगी है !
आज हर उम्र के लोग अपना ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं , हमारे समाज में एक बहुत बड़ा तबका ऐसा भी है जो सिर्फ मोबाइल स्क्रोल करने में पूरा दिन गुजार देता है , ऐसे में पढ़ाई के शौकीन लोगों की किताबों और पढ़ाई से दूरी बढ़ती जा रही है , पुस्तकालय बंद हुए जा रहे हैं , उदाहरण के तौर पर कई लेखकों को लिखने के लिए नया कंटेंट नहीं मिलता कारण यह है कि आज हमारे पास मनन करने का वक्त और शक्ति दोनों ही नहीं रही , पढ़ाई लिखाई के काम में लोगों के मनोरंजन का स्कोप बहुत कम है क्योंकि ” गहरे पानी मैं उतरकर मोती लाने का कष्ट हर किसी के बस की बात नहीं इसीलिए शायद अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सबसे ज्यादा किसी की रचनात्मक छीनी है तो वह यही वर्ग है । अक्सर ही मेरे मन में यह सवाल उठता है कि सोशल मीडिया ने हमें क्रिएटिव बनाया है या हमारी क्रिएटिविटी खत्म कर दी है कुछ लोगों के लिए सोशल मीडिया वरदान साबित हुआ है , आज हर उम्र के लोग सोशल मीडिया पर अपनी रचनात्मकता बाहर लाते हैं जिनके बारे में शायद उन्हें कभी पता ही नहीं था परंतु कुछ ऐसे लोग भी हैं जो हुनरमंद है लेकिन किसी न किसी मानसिक कष्ट से पीड़ित है , ऐसे में कुछ लोग अपने मन को शांत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं , कुल मिलाकर यह है कि सोशल मीडिया मदिरा जैसी है कुछ लोग इसे दवाई की तरह इस्तेमाल करते हैं तो कुछ इसके नशे की गिरफ्त में बर्बाद हो जाते हैं और बड़ा तबका इसी वर्ग का है । सोशल मीडिया अवसर बनाने का एक जरिया है इससे सीखने की जरूरत है ना कि अपना सीखा हुआ भूलने की । यह भी पढे -* अवांछित मोबाइल एप * बच्चों को मोबाइल से नुकसान अपनी रचनात्मकता को निखारे और सोशल मीडिया के सहारे दुनिया तक लेकर जाएं, आज हम जिस युग में जी रहे हैं उसी के अनुसार खुद को सकारात्मक के रूप में डालना होगा तभी हम सोशल मीडिया को अपने लिए वरदान साबित कर पाएंगे ।