गर्मियों में स्किन केयर
गर्मियों के मौसम में आपको अपनी सुंदरता के लिए अतिरिक्त केयर की आवश्यकता पड़ती है इसके लिए आप कुछ आसान टिप्स अपनाए – * तरबूज , ककड़ी ,छाछ ,नींबू पानी आदि का सेवन करें । * ताजे पानी से दिन में दो- तीन बार चेहरा धोएं । * गर्मी के मौसम में पसीना अधिक आता है त्वचा में ऑयल सेक्रेशन भी ज्यादा होता है इससे स्किन प्रॉब्लम्स अधिक होती हैं इसलिए डेली क्लीजिग रूटीन अपनाएं । * एलोवेरा जेल भी बहुत लाभदायक है संचयन और सनबन में या कूलिंग इफेक्ट देता है और इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं ।
* ठंडे दही में चुटकी भर हल्दी मिलाकर हाथों व गर्दन व चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें , यह पूरे शरीर का टैन दूर करने का बेहतरीन उपाय हैं । * नींबू का रस ककड़ी का रस , दही , मलाई , दूध , चंदन पाउडर , मुल्तानी मिट्टी आदि टैन दूर करके स्किन को कूलिंग इफेक्ट देते हैं । * आंखों को ठंडक देने के लिए कॉटन बॉल को ठंडे गुलाब जल में भिगोकर 10 मिनट के लिए आंखों पर रखें । * अक्सर लोग सोचते हैं कि गर्मियों में त्वचा को मॉइश्चराइजर करने की जरूरत नहीं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है स्किन को हर मौसम में मॉइश्चराइजर की जरूरत पड़ती है , गर्मी में ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें । * मेकअप नेचुरल रखें ताकि गर्मी में मेरिट होकर आप का लुक खराब ना हो । * एक्स्ट्रा ऑयल , एक्स्ट्रा शाइन को हटाने का सबसे बेहतरीन उपाय है । ब्लाटिंग पेपर इन्हें अपने पर्स में जरूर रखें ।