बच्चे की पर्सनैलिटी पहचानना जरूरी
हर बच्चे की पर्सनैलिटी अलग-अलग होती है उसे पहचानना जरूरी है , अगर माता-पिता उसे समझ कर बच्चे की पर्सनैलिटी निखारने की कोशिश करें तो वह स्टार बन सकता है । बच्चा घर या स्कूल में जैसा व्यवहार करता है वह उसकी पर्सनैलिटी पर निर्भर करता है , बस जरूरत होती है उसे समझ कर सही राह दिखाने की – एनरजेटिक बच्चे – यह बच्चे एनर्जी से भरपूर होते हैं इन्हें सबके आकर्षण का केंद्र बने रहना पसंद होता है इन बच्चों का खुद पर नियंत्रण नहीं होता , यह अनुशासित भी नहीं होते , यह बच्चे होशियार होते हैं पर इन्हें बैठकर किसी के निर्देश सुनना पसंद नहीं आता , इनका दिमाग खूब चलता है यह चीजों को अपने नजरिए से समझने की कोशिश भी करते रहते हैं । सलाह – * ऐसे बच्चों के माता-पिता को घर में बच्चे को पॉजिटिव अटेंशन दें और उसका नजरिया पॉजिटिव बनाए ताकि स्कूल में भी उसका ध्यान नकारात्मक बातों की तरफ ना जाए । * ऐसे बच्चों को एक्टिविटी में बिजी करने की जरूरत होती है , जिससे इनका कंसंट्रेशन डिवेलप हो सके । * मार – पिटाई वाले गेम्स के बजाय इन्हें अच्छी किताबें पढ़ने को दें । * इन बच्चों में भरपूर एनर्जी होती है अगर इनकी एनर्जी का इस्तेमाल ना किया जाए तो यह आक्रामक और गुस्सैल होकर बदतमीजी व जिद करने लगते हैं इस व्यवहार पर रोक लगाने के लिए सभी घरवाले एक ही राय रखें , ऐसा ना हो कि माता किसी चीज के लिए डांटे तो पिता उसे सपोर्ट कर दे , या माता-पिता किसी चीज के लिए जाते तो दादा-दादी उसकी जिद पूरी करें ऐसे होने पर बच्चा इस बात का फायदा उठाने लगता है ।
Nice parenting tips👍