नया साल – उम्मीदों का आकाश
नए साल पर लोग संकल्प लेते हैं , संकल्प लेने के पीछे कुछ बेहतर करने या सुधार करने या आगे बढ़ाने की सोच छिपी होती है गुजरे हुए साल और हमारे द्वारा लिए और गए पुराने संकल्प सब की परछाई हमारे भीतर होती है , नए साल का एक बार फिर से आना इसमे सभी को यह पता है कि समय की दुनिया में पैसे का कोई मोल नहीं है समय सबसे कीमती है और इस नए साल में एक ऐसा संकल्प ढूंढना जो खुद के लिए सही हो , आसान नहीं होता । आपका संकल्प वास्तव में आपकी सफलता में योगदान दे , इसलिए सही संकल्प लेना और उसको पूरा करना बहुत अहम होता है तो ऐसे में संकल्प लेते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें –
लक्ष्य निर्धारित करें – अक्सर हम अपने संकल्प में असफल इसलिए होते हैं क्योंकि हमारा लक्ष्य निर्धारित नहीं होता और हम बार- बार अपने लक्ष्य से भटकते रहते हैं इसलिए लक्ष्य निर्धारित करना बेहद जरूरी है और जो लक्ष्य निर्धारित बनाएं वह व्यावहारिक भी होने चाहिए ।
कुछ नया करने का प्रयास करें – नए साल के संकल्प में लेते समय इस बात का खास ध्यान रखें की कुछ नया करने का निरंतर प्रयास करते रहे वह आपके जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगा हो सकता है वह आपके जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आए ।यह भी पढे -* नई सोच नई उम्मीद
परिणाम से ज्यादा प्रयास पर ध्यान केंद्रित करें – हम जब संकल्प लेते हैं तो हमारा सारा ध्यान परिणाम पर रहते हैं हम परीक्षा में प्रथम स्थान पर आ जाएंगे सब तरफ तारीफ मिलेगी , इन ख्वाहिशों के बीच संकल्प से हमारा ध्यान भटक जाता है इसलिए परिणाम पर फोकस ना करें बल्कि सिर्फ और सिर्फ अपने प्रयासों पर ध्यान दें । जीवन में सफल होने में अच्छे दोस्त या मेंटर की भी सबसे अहम भूमिका होती है क्योंकि निराशाजनक परिस्थितियों में वह आपको निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं इसलिए कम और अच्छे दोस्त बने हैं जो आपको समय-समय पर आपको अपने कार्य में सफल होने के लिए उत्साहित कर सके इसलिए हम नए साल में एक अच्छा दोस्त या मेंटर बनाने का संकल्प जरूर ले । इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आप काम करे तो आप अपने इस नए साल के संकल्पों व उम्मीदों का नया आकाश छू पाएंगे ।