केमिकल फ्री ब्यूटी
खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी नहीं है कि आप महंगे कॉस्मेटिक इस्तेमाल करें , साग सब्जियों का उपयोग भी महंगे कॉस्मेटिक का विकल्प बन सकता है बल्कि उससे भी बेहतर साबित हो सकता है । स्किन की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है रूखापन , पिगमेंटेशन , झुर्रियां , झाइयां , और ढीलापन । रफ स्किन – रफ स्किन में पिगमेंटेशन की समस्या ज्यादा होती है , ऐसे स्किन के लिए हरे धनिया के पत्तों का रस और दूध मिलाकर इस मिश्रण को रुई से चेहरे पर लगाना चाहिए । पिगमेंटेशन – इस समस्या से राहत के लिए चुकंदर का रस , दही , केयोलीन पाउडर , आर ओ इसेंशियल ऑयल , लाइम इसेंशियल ऑयल और लैवंडर इसेंशियल ऑयल मिलाकर रोज लगाएं महीने भर में अंतर महसूस होने लगेगा । सेंसटिविटी – जिन महिलाओं के स्किन संवेदनशील होती है उन्हें इसकी देखभाल में बड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है , उन्हें पत्तागोभी का रस , ओट्स पाउडर , ऑलिव ऑयल और अंडे के सफेद हिस्से को मिलाकर इसे रोजाना फेस पैक की तरह लगाना चाहिए 20 मिनट लगा रहने के बाद गुनगुने पानी से धो देना चाहिए । स्किन लिफ्टिंग – उम्र के साथ जब त्वचा ढीली पड़ने लगे तो इसके लिफ्टिंग के लिए उबले हुए चावल के पेस्ट में हरे धनिया के पत्तों का रस और एक अंडा फेट कर उसका पैक लगाना चाहिए इससे स्किन में कसावट के साथ रिंकल्स और फाइन लाइंस भी कम होंगी । इचिंग – स्किन पर इचिंग की प्रॉब्लम हो तो पार्सले के पत्तों का रस , जरा सा एप्पल सिडर और दूध मिलाकर लगाना चाहिए यह पैक पिगमेंटेशन और रिंकल्स की समस्या में भी लाभकारी होता है । टैनिंग – टैनिंग से परेशान है तो गाजर का रस , दूध की मलाई और दो – तीन बूंद ऑलिव ऑयल मिलाकर रोज लगाएं इससे टैनिंग की समस्या कम होने के साथ सनबर्न से भी मुक्ति मिलेगी । आंखों के नीचे काले घेरे – चुकंदर का रस , दूध और शहद मिलाकर लगाने से इस समस्या से निजात मिलती है ।
Does this have a Youtube Video?