घर में ही आप अपनी चेहरे पर गोरापन लाने के लिए कुछ घरेलू उपायों को अपनाए – * अगर आपकी त्वचा का रंग गहरा सांवला है तो इसके लिए आप घर में ही एक बढ़िया फेस पैक तैयार करें इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा का रंग हल्का होना शुरू हो जाएगा इस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए एक छोटा चम्मच दूध का पाउडर , 2 छोटे चम्मच शहद और आधे नींबू का रस , इन सबको अच्छे से मिक्स कर के चेहरे पर लगा लें , सूखने पर धो दें । कुछ समय बाद ही फर्क दिखना शुरू हो जाएगा । * रंग साफ करने के लिए आधा चम्मच नींबू के रस में कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाएं चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाए व पानी से धो दें । * एक नींबू का रस कटोरी में निचोड़ लें , इसमें एक गिलास उबला हुआ दूध और ग्लिसरीन मिलाएं अच्छे से मिला लें और चेहरे व हाथ पैरो पर रात को सोने से पहले लगाएं , रोज रात को इसके इस्तेमाल से त्वचा खूबसूरत और जवाँ दिखाई देगी , इससे मुंहासे भी ठीक होते हैं ।

* एक चौथाई चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच दूध व खीरे का रस मिलाएं व चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें , इससे रंगत साफ होती है । * तैलीय त्वचा के लिए जौ का आटा और चंदन पाउडर का इस्तेमाल करें , इसके लिए एक छोटा चम्मच जौ का आटा और एक चौथाई छोटा चम्मच चंदन पाउडर ले , अच्छी तरह से मिक्स करके हल्के हाथ से चेहरे पर रगड़े कुछ देर बाद क्लीन करके स्किन टोनर लगाएं , आप चाहे तो टोनर को घर में भी बना सकती हैं इसके लिए एक छोटा चम्मच नींबू का रस व गुलाब जल मिलाकर लगाएं । * अगर त्वचा तैलीय है तो एक कटोरी ठंडे पानी में एक नींबू का रस निचोड़ लें , फिर इसे चेहरे पर छींटे ले व लगभग 5 मिनट तक मसाज करने के बाद पानी से धो लें । * अगर आपकी त्वचा सामान्य है तो हरे और काले चने का पाउडर बराबर मात्रा में लेकर दूध में मिक्स करके चेहरे पर लगाएं , सूखने पर थोड़े से पानी के छींटे चेहरे पर डालें और गोलाई में मसाज करते हुए पानी से धो लें , इससे त्वचा साफ दिखेगी इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम 2 बार इस्तेमाल में लाएं फर्क साफ नजर आएगा । * चेहरा साफ करने के लिए फेसवास और शरीर के लिए साबुन इस्तेमाल में लाएं चेहरे की मृत त्वचा को साफ करने के लिए फेस स्क्रब लगाएं । इन सभी उपायों में जो आपको सुविधाजनक लगे उसका प्रयोग करें और अपने घर में ही निखारे अपना कॉम्प्लेक्शन ।