गर्मियों के लिए फेस पैक
गर्मियों के मौसम में आप भी अपनी सुंदरता को व त्वचा के पोषण के लिए कुछ महत्वपूर्ण समर फेस पैक हैं जिनका प्रयोग कर सकती हैं – * ककड़ी को छीलकर मैश कर लें , इसमें एक चम्मच शक्कर मिलाएं थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें , चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें फिर ठंडे पानी से धो लें । * कॉटन बॉल को कच्चे या फिर ठंडे दूध से चेहरा साफ करें या रोम छिद्रों को भीतर से साफ करके त्वचा को ग्लोइंग इफेक्ट देगा , बेहतर इफेक्ट लिए दूध में चुटकी भर नमक भी मिला लें । * पुदीने के पत्तों को पीसकर उसमें चुटकी भर हल्दी और पानी मिला ले , यह पैक लगाएं फिर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें । * मुल्तानी मिट्टी में चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पैक बनाएं , चेहरे व गर्दन पर लगाएं सूखने पर धो लें चाहे तो मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर का गुलाब जल के साथ अलग- अलग फेस पैक बनाकर भी यूज़ कर सकते हैं ।
.jpeg?resize=216%2C162&ssl=1)
Face pack ideas with easily available kithen ingredients .. Very nice
Nice article