त्वचा के लिए कौन सी विटामिंस आवश्यक है ?
त्वचा आपकी सेहत का आईना होती है । आपकी त्वचा जैसी भी हो इसे पोषण और स्वस्थ जीवन शैली की जरूरत होती है , न्यूट्रीशनल सपोर्ट के साथ जीवन शैली में कुछ बदलाव लाकर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ बना सकतीं है । विटामिंस हमारी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होते हैं यह हमें खाने – पीने की चीजों से मिलते हैं । मुख्यतौर पर चार प्रमुख विटामिन है जो हमारी त्वचा का नवीनीकरण कर सकते हैं – विटामिन “ए ” – यह विटामिन हमें एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर खाद्य सामग्रियों और प्लांट से आने वाली सब्जियों में मिलता है यह त्वचा में झुर्रियां , महीन रेखाएं और बढ़ती उम्र के अन्य लक्षणों को कम करता है । विटामिन ‘ ए ” टिशु रिपेयरिंग में सहयोग देता है और आंखों के आसपास के डार्क सर्कल को कम करता है । विटामिन ” ए ” के स्रोत – हरी पत्तेदार सब्जियां , अंडा ,दूध , गाजर ,कद्दू और हल्की धूप आदि । विटामिन “ई “ – यह विटामिन त्वचा को स्वस्थ रखने में मददगार है यह झुर्रियों को कम करता है विटामिन ई युक्त भोजन स्वस्थ त्वचा के लिए सबसे जरूरी है ।