नए रास्ते नई उम्मीदें
मौजूदा समय में नौकरियों पर संकट छाया हुआ है लेकिन खर्चों में कोई कमी नहीं हुई है। इन दिनों डिजिटल माध्यम ने बहुत सहारा दिया है। मोबाइल जैसे अद्भुत माध्यम से घर बैठे देश विदेश के सभी परिजनों , मित्रों से संवाद हो रहा है। बाहर जाकर काम करना मुश्किल है तो ऐसे में अगर आप घर से ही कुछ काम करें तो अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकती हैं। आर्थिक समृद्धि के नए रास्ते नई उम्मीदें स्वरोजगार से भी खोले जा सकते हैं। बहुत से ही ऐसे काम है जिन्हे घर से ही करके अच्छी आय अर्जित की जा सकती है। महिलाएं घरेलू काम के साथ इन कामों के जरिए आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकती हैं हो सकता है कुछ कामों के लिए आपको थोड़ी पूंजी की जरूरत पड़े इसके लिए आप बैंक से लोन ले सकती हैं। ऑनलाइन सेलिंग – कई कंपनियां वेबसाइट और ऐप के जरिए ऑनलाइन सेलिंग का मौका दे रही है। इनके जरिए कंपनियों के उत्पादों को बेचकर कमीशन के रूप में आय अर्जित कर सकती हैं। ऑनलाइन ट्यूशन – स्कूल कॉलेज अभी खुले नहीं है जिससे बच्चे घर पर ही हैं उन्हें पढ़ाने के लिए माता – पिता को ट्यूटर की जरूरत है। ऐसे में आप बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाकर अच्छी आय कर सकती हैं। आप नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों को भी पढ़ा सकती हैं जिन्हें गणित , हिंदी , अंग्रेजी , कंप्यूटर , विज्ञान , सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में ट्यूटर की जरूरत पड़ती है।
वर्चुअल असिस्टेंस – घर बैठकर आप कई कंपनियों को उनके काम में ऑनलाइन सहयोग कर सकती हैं। इसके लिए वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में आप प्रोजेक्ट मैनेजर , डाटा इंट्री और वेबसाइट डाटा क्रिएशन जैसे कार्य करके अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं। कंपनियां प्रोजेक्ट के हिसाब से अच्छा मानदेय देती हैं। फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग – इन दिनों फ्रीलांस कंटेंट राइटर की मांग बढ़ी है। बहुत सी वेबसाइट और न्यूज़ एजेंसियां फ्रीलांस कंटेंट राइटर से काम कराती हैं और अच्छा भुगतान करती हैं। इसके लिए आपको संबंधित वेबसाइटस और न्यूज़ एजेंसियों से संपर्क करने की जरूरत है। प्रूफराइटिंग को भी आय का जरिया बना सकती हैं। इस के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें – https://en.wikipedia.org/wiki/Freelancer
नर्सरी – फूलों और फलों के पौधों के साथ आयुर्वेदिक पौधे लगाकर उसकी नर्सरी तैयार करें। इसके लिए शुरू में किसी विशेषज्ञ की मदद ले सकती हैं। जब पौधे तैयार हो जाएंगे तो उनसे भी अच्छी आय अर्जित की जा सकती है। आजकल लोग अच्छी प्रजाति के पौधे ऊंची कीमत पर खरीदते हैं। इन पौधों को आप ऑनलाइन बुकिंग पर भी बेच सकती हैं। सोशल मीडिया मैनेजमेंट – कई कंपनियों को प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट की जरूरत होती है। उनके फेसबुक , ट्विटर हैंडल का काम करके आप एक तय धनराशि अर्जित कर सकती हैं।
अनुवाद का काम – क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद की खासी मांग है आप इसे पार्ट टाइम के रूप में आमदनी का जरिया बना सकती हैं। ऑनलाइन खोजने पर ऐसी कंपनियों के बारे में आपको आसानी से जानकारी मिल जाएगी। ब्यूटी पार्लर और बुटीक – ब्यूटी पार्लर के लिए ठीक से सीखना जरूरी है। यदि पैसों की कमी के कारण पार्लर नहीं खोल सकती तो होम सर्विस देकर घर बैठे अच्छी कमाई कर सकती हैं इसके अलावा लड़कियों को सिलाई कढ़ाई का हुनर सिखाया जा सकता है। इसका लाभ उठाते हुए आप घर से ही अपना बुटीक शुरू कर सकती हैं। स्वरोजगार के लिए धन की भी आवश्यकता होती है । ऐसे में लोन भी लिया जा सकता है। मुद्रा लोन बेहतर विकल्प है सरकार की अन्य कई योजनाओं में भी स्वरोजगार के लिए लोन दिया जाता है। इसमें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना भी है जिला उद्योग केंद्रों से भी विभिन्न स्वरोजगार के लिए लोन की व्यवस्था है। बैंकों से सीधा पर्सनल लोन भी दिया जाता है। तमाम महिलाओं ने बैंकों की लोन स्कीम का लाभ उठाकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया है।
नई सोच, नया विचार।
नई सोच, नया विचार।
Thank you
Digital India
Well explained the sources of income with the help of digital platform
Ati uttam
Thank you
Thank you
Thank you
Atmanirbhar bharat
Aatma nirbhar bharat ki taraf ek kadum
Thank you
Thank you
आज एक उम्मीद जग गई हैं वेब साइट बनाना सीखना है
Very good
Thank you
अच्छी जानकारी👍
धन्यवाद