रिश्तो की डोर
जिंदगी के खट्टे मीठे पलों में संतुलन बनाना व प्यार से अपने रिश्तो को संभालना बहुत जरूरी है | अब रिश्तो में वह पहले वाली मिठास नहीं रही सब प्रैक्टिकल हो गए हैं आजकल यह जुमला आपको अक्सर सुनने को मिल जाएगा | वैसे तो रिश्ते निभाने वालों पर निर्भर करता है जो बदलती लाइफस्टाइल में भी रिश्तो को निभाने के गुण सीख लेते हैं लेकिन अगर आपको भी लगता है कि आपके रिश्ते कमजोर होने लगे हैं तो कुछ प्रमुख बातों का ध्यान रखकर उसे अमल में लाकर रिश्तो में मजबूती लाई जा सकती है – रिश्तो में मर्यादा – स्वस्थ रिश्तो के लिए आजादी के साथ – साथ रिश्तो में मर्यादा भी अति आवश्यक है – * रिश्ते कितने भी गहरे क्यों ना हो ठेस लगने वाली बातें कभी ना कहें । * रिश्तो में बड़े छोटे का लिहाज अति आवश्यक है आजकल हम सब बराबर हैं लेकिन इस बात का ख्याल तो रखा ही जाना चाहिए कि व्यक्ति से आपका रिश्ता क्या है यह एक बहुत बड़ी वजह है जिसकी वजह से रिश्तो में दूरियां हो रही है इसलिए रिश्तो में मर्यादा अति आवश्यक है । * स्वस्थ रिश्तो में थोड़ी बहुत शरारत व टांग खिंचाई तो चलती है पर ध्यान रहे इससे कोई आहत ना हो जाए । * एक दूसरे की भावनाओं को समझना ही रिश्तो को मजबूती प्रदान करता है । * कुछ रिश्तो को हम फॉर ग्रांटेड लेते हैं पर आप ऐसा ना करें सभी को वही मान सम्मान दें जिसकी आप खुद के लिए उम्मीद करते हैं । * रिश्तो में प्यार बढ़ाने के लिए हंसी मजाक बहुत जरूरी है पर जानबूझकर मजाक उड़ाना आपके रिश्तो को कमजोर कर सकता है । स्वस्थ कम्युनिकेशन – रिश्तो में बातचीत होती रहनी चाहिए भले ही लड़ाई झगड़ा हो पर खामोशी नहीं आनी चाहिए वरना रिश्तो का दम घुटने लगता है स्वस्थ बातचीत आपके रिश्तो को मजबूत बनाए रखती है । प्यार व अपनेपन का एहसास – यह आपके रिश्ते के लिए ऑक्सीजन का काम करते हैं प्यार व अपनेपन के बिना कोई रिश्ता फल फूल नहीं सकता यह आपके रिश्ते का महत्वपूर्ण कवच है जो उसे टूट जाने से बचाता है * थैंक यू और सॉरी जैसे मैजिकल शब्द लव लैंग्वेज का हिस्सा है अगर कोई आपके लिए कुछ भी खास करता है तो उसे थैंक यू कहने में कंजूसी ना करें । * रिश्ते में सच्चाई व जिम्मेदारी जितनी जरूरी है , उतना ही केयरिंग स्वभाव । यह आपको अपनों के प्यार से रूबरू कराती है । * एक दूसरे के लिए अपनी भावनाओं का जिक्र करें ऐसा ज्यादातर पेरेंट्स करते हैं कि बच्चों को भले ही कितना प्यार क्यों ना करें , कभी उन्हें उनसे बताते नहीं , पर कभी – कभी यह सुनना अच्छा लगता है । * जब भी मौका मिले अपने पेरेंट्स को यह बताने से कभी ना चूके कि उन्होंने आपके लिए बहुत कुछ किया है और आज आपकी खुशहाली का श्रेय उन्हीं को जाता है । किसी रिश्ते की मजबूती के लिए क्वालिटी टाइम बहुत मायने रखता है , अपने रिश्ते को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आप भी अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं साथ ही ध्यान रखें कुछ जरूरी बातों का – * एक दूसरे से वास्तविक अपेक्षाएं रखें आपके परिवार की आर्थिक स्थिति आप से बेहतर कौन जान सकता है इसलिए अपने पेरेंट्स पार्टनर या फिर भाई बहन से अवास्तविक उम्मीदें ना पाले । * रिश्तो की मजबूती फ्लैक्सेबिलिटी पर भी निर्भर करती है इसलिए घर का कोई सदस्य कुछ नया बदलाव ला रहा है तो बेवजह विरोध ना करें पहले मामले को समझे तभी कुछ कहें , बेहतर रिश्ते के लिए परिवार में सभी से पॉजिटिव टच बनाए रखें। * महीने 2 महीने में मिलकर कहीं घूमने जाएं आपके साथ – साथ रिश्ते भी रिफ्रेश होंगे। * घर के सभी मेंबर मिलकर कोई कॉमेडी शो देखें इससे घर का माहौल हल्का – फुल्का रहता है । रिश्तो की डोर को मजबूत बनाए रखने के लिए मेंटेनेंस की भी जरूरत पड़ती है अपने प्यार , विश्वास और अपनेपन से रिश्तो को मेंटेन करते रहें ।
Nice post
खुबसूरत लेख
I want to post a remark that "The substance of your post is amazing" Great work. towing service
Great post I would like to thank you for the efforts you have made in writing this interesting and knowledgeable article. how to business in valentine day
The web site is lovingly serviced and saved as much as date. So it should be, thanks for sharing this with us. Valentine's Day Party
.Take those moments wherein you're feverishly writing and area out the posts created. Latest posts