नमक का औषधीय गुण
नमक ना सिर्फ भोजन को स्वादिष्ट बनाता है बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है , नमक एक औषधि भी है । घरेलू नुस्खे – सूजन व दर्द – नमक व आटे का चोकर मिलाकर उसकी पोटली बनाकर गर्म करके सेक करने से सूजन व दर्द दूर होता है । बुखार – सामान्य बुखार में गर्म पानी में आधा छोटा चम्मच नमक मिलाकर दिन में तीन बार लेने से बुखार का शमन होता है । पेट दर्द – 3-4 ग्राम अजवाइन का चूर्ण , 1 नींबू का रस व आधा छोटा चम्मच नमक, 1 ग्लास पानी में मिलाकर पीने से पेट दर्द में आराम मिलता है । मोच – मोच आने पर आम के पत्ते को तेल से चिकना करके उस पर थोड़ा नमक बुरक कर बांधने से फायदा होगा , यदि चाहे तो आम के पत्ते के जगह आप पान के पत्ते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । खट्टी डकारे – 5 -5 ग्राम पुदीना , बड़ी इलायची , काली मिर्च , अजवाइन , सेंधा व काला नमक पीसकर चूर्ण बना लें , इस की पांच मात्रा बना ले , 2 – 2 घंटे बाद सौंफ के अर्थ के साथ एक -एक मात्रा पीते रहें , शाम तक खट्टी डकार में आराम हो जाएगा । गठिया का दर्द – राई और नमक बराबर मात्रा में पीसकर गर्म करें और दर्द वाले अंगों पर लेप करके पट्टी बांधते रहे , साथ ही भोजन में नमक की मात्रा कम करें सोठ के चूर्ण में शहद मिलाकर सेवन करने से भी गठिया के दर्द में आराम मिलता है । कब्ज – कब्ज की शिकायत होने पर हर रोज एक गिलास पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर पीने से फायदा होता है । कील मुंहासे – अदरक के रस में नमक मिलाकर रात को चेहरे पर लगाएं और सुबह उसे धो लें , इससे कील मुहांसों में आराम मिलता है ।