सोशल मीडिया की भूमिका
हम सबको एक सार्वजनिक प्लेटफॉर्म मिला है सोशल मीडिया , देखा जाए तो सोशल मीडिया बहुत ही उपयोगी माध्यम है अनजान और मीलो दूर बैठे लोगों से दोस्ती होती है , दूर दराज बैठे रिश्तेदारों से संपर्क बना रहता है कभी – कभी बिछड़े दोस्त भी मिल जाते हैं अगर सोशल मीडिया का सदुपयोग किया जाए तो इसके फायदे बहुत हैं । सोशल मीडिया के कुछ उदाहरण है फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम ,लिंकडइन , व्हाट्सएप , आदि ।
सोशल मीडिया के फायदे – * सोशल मीडिया पर लोग अपने विचारों और जानकारी को साझा कर सकते हैं ।
* सोशल मीडिया से लोग अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं और व्यापारिक संबंधों को सुधार सकते हैं ।
* सोशल मीडिया पर लोग नई तकनीक के भाषण और प्रोफेशनल स्किल्स भी सीख सकते हैं ।
* सोशल मीडिया से लोगों के बीच बातचीत करना आसान होता है ।
* सोशल मीडिया से लोग विभिन्न संस्कृतियों से जोड़ सकते हैं और जान सकते हैं ।
सोशल मीडिया के फायदे तो बहुत है अगर इसका सदुपयोग किया जाए तो , परंतु सोशल मीडिया सुरक्षित माध्यम है जो किसी का सामना तो होने वाला नहीं है यह सोचकर भी कुछ लोग सब का अटेंशन पाने के लिए बिना सोचे समझे किसी के बारे में एक पक्षीय बकवास लिख देते हैं और इस तरह आजकल यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां किसी भी इंसान को बड़ा बनाने में पल भर नहीं लगता इसलिए सोच बदलो तभी समाज बदलेगा , पोस्ट डालने से पहले सौ बार सोचो , सोशल मीडिया का उपयोग अच्छी चीज़ सीखने के लिए करें इसे जहर उगलने का जरिया न बनाएं ।
यह भी पढे – 1- सोशल मीडिया -ऑनलाइन हु का प्लेटफार्म।
2 – सोशल मीडिया हमारे लिए कितना उपयोगी