महिलाओं के लिए आवश्यक एप्स
आजकल के बदलते परिवेश में महिलाएं कामकाजी हो या घरेलू उनके मोबाइल में यह कुछ एप्स जरूर होने चाहिए जो उनके काम को आसान बनाने में मदद करेंगे | महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा मल्टीटास्किंग होती है चाहे घर हो या ऑफिस , महिलाएं खुशी- खुशी विविध भूमिकाएं निभाती हैं इन जिम्मेदारियों को पूरा करने में हमें अपनी सेहत , स्वास्थ्य , और मन की शांति से समझौता करना पड़ता है । आज हम ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जो तकनीकी रूप से समझदार होती जा रही है यदि आपके पास ग्रोसरी के लिए या फिर किसी पीड़ा से राहत पाने के लिए डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं है तो फिर आप अपने मोबाइल में कुछ महत्वपूर्ण एप्स का उपयोग कर यह सेवाएं अपनी जरूरत के अनुसार घर बैठे कभी भी प्राप्त कर सकती हैं, यह कुछ महत्वपूर्ण ऐप्स है जो हर महिला के फोन में होने चाहिए ताकि वह इनका उपयोग कर चिंता रहित जीवन यापन कर सके- पेटीएम – बिल का भुगतान ,मूवी टिकट बुक करने , पैसा भेजने या प्राप्त करने , जैसे अनेक काम पेटीएम की मदद से एक क्लिक द्वारा किए जा सकते हैं । पेटीएम भारत के अग्रणी पेमेंट गेटवेज में से एक है और ग्राहकों व व्यापारियों को विस्तृत पेमेंट सर्विसेज प्रदान करता है यह 7 मिलियन से अधिक ग्राहकों को मोबाइल पेमेंट समाधान प्रदान करता है और ग्राहक कार्ड , बैंक अकाउंट एवं डिजिटल क्रेडिट आदि से सुगमता पूर्वक मोबाइल पेमेंट कर सकते हैं | पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लॉन्च के साथ इसका उद्देश्य आधे बिलियन भारतीयों तक बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं सुविधाजनक रूप से पहुंचाना है । ओला कैब्स – ओला आपको समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करने वाला तीव्र साधन है ओला मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर 110 शहरों के ग्राहक कैब , ऑटो रिक्शा ,और टैक्सी के एक लाख से ज्यादा ड्राइवर पार्टनर से कनेक्ट हो सकते हैं | हाइपरलोकल दृष्टिकोण द्वारा संचालित ओला एक बिलियन लोगों के लिए मोबिलिटी का निर्माण करने के अपने मिशन के लिए समर्पित है । प्रैक्टो – प्रैक्टो महिलाओं पर भारत के सबसे विस्तृत हेल्थ केयर मैप ट्रैक्टर रिपोर्ट में पाया गया है | प्रैक्टो में सन 2018 में छह करोड़ भारतीय महिला मरीजों का अध्ययन किया गया उन्होंने पाया कि महिला यूजर्स की संख्या में 176% वृद्धि हुई है जो हेल्थ केयर के लिए ऑनलाइन परामर्श का उपयोग कर रही हैं इनमें से डॉक्टर के पास जाकर मुलाकात करने वाली महिलाओं में 31% की वृद्धि हुई है इनमें से ज्यादातर गायनेकोलॉजी एवं डर्मेटोलॉजी में मदद चाहती थी । प्रैक्टो नाम को गुप्त रखकर महिलाओं को पूरी गोपनीयता प्रदान करता है महिलाओं को ऑनलाइन परामर्श आसानी से गोपनीय तरीके से और विश्वसनीयता के साथ मिलता है | आप यह सेवा दिन या रात कभी भी प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन डॉक्टर से संपर्क साधने में 60 सेकेंड से भी कम समय लगता है मरीज और डॉक्टर के बीच का परामर्श गोपनीय रखा जाता है यदि आप खुद जाकर डॉक्टर से मिलना चाहती हैं जो प्रैक्टो की डॉक्टरों की देशव्यापी सूची में सर्च एवं बुक के द्वारा आप डॉक्टर को निशुल्क तलाश सकती हैं मरीजों को उत्तम केयर एवं मदद प्राप्त करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता और उनकी हेल्थ केयर की जरूरत केवल एक क्लिक पर पूरी हो जाती हैं । आप अपने घर बैठे लैब टेस्ट करा सकती है और दवाइयां भी अपने घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं । बिग बॉस्केट – बिग बास्केट आपके लिए बहुत जरूरी ऐप है | इस ऐप के माध्यम से आप बाजार जाए बिना अपने घर पर ऑनलाइन ग्रॉसरी मंगा सकते हैं इसके कैटलॉग में 1000 से अधिक ब्रांड और अट्ठारह हजार से अधिक उत्पाद हैं आपको यहां पर अपनी जरूरत की लगभग हर चीजें मिलेंगी ताजा फल और सब्जियां ,चावल और दाल , मसाले और सीजनिंग से लेकर पैकेज उत्पादों , पर्सनल केयर के उत्पाद हर आवश्यक चीज उपलब्ध है आप डिलीवरी के लिए एक टाइम स्लॉट चुने और आपका ऑर्डर आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा ।
अर्बन क्लैप – अर्बन क्लैप एक सहज और प्रभावशाली प्लेटफार्म है जहां आपको सभी सेवाएं आपके घर पर पहुंचा दी जाती हैं यह स्थानीय सेवाओं के लिए एक मोबाइल मार्केटप्लेस है जो ग्राहकों को सेवा की सभी जरूरतों के लिए भरोसेमंद प्रोफेशनल्स पाने में मदद करता है । हाउसकीपिंग सेवाएं जैसे प्लंबर ,इलेक्ट्रीशियन , कारपेंटर ,क्लीनिंग और पेस्ट कंट्रोल प्रदान करने के अलावा यहां पर पर्सनल सेवाएं जैसे , ब्यूटी, स्पा ,मोबाइल एवं अन्य अप्लायंसेज रिपेयर की सेवाएं भी दी जाती है चाहे रिपेयर कराना हो , योग द्वारा अपनी फिटनेस में सुधार करना हो , गिटार बजाना सीखना हो , अपने घर को सजाना हो या फिर शादी के फोटो खिंचवाना हो यहां पर आपको हर तरह की सेवा उपलब्ध होगी।
This comment has been removed by the author.
Urbunclap kabhi use nahi liya… Ise bhi try kar lete h..
Aachi jaankari
Very nice information