बेसन के सौंदर्य लाभ
बेसन के नाम से जाने जाना वाला चने का आटा रसोई में तो इस्तेमाल होता ही है साथ ही यह साफ और दमकती त्वचा पाने का भी बेहतरीन पुराना तरीका है , बेसन त्वचा की सफाई तो करता ही साथ ही उसमें रंग गोरा करने का भी खास गुण पाया जाता है अगर आप प्राकृतिक रूप से गोरी होना चाहती है तो रोजाना बेसन का प्रयोग करें । बेसन की सबसे अच्छी बात यह है कि यह हर तरह की त्वचा पर प्रयोग किया जा सकता है इससे किसी तरह का नुकसान नहीं होता , बिना किसी झिझक के यह किसी भी त्वचा पर इस्तेमाल हो सकता है शुष्क हो या फिर संवेदनशील बेसन सभी तरह की समस्या दूर करने में मदद करता है और साथ ही कांति भरी त्वचा ,गोरा बनाने के साथ ही बेसन त्वचा की समस्याओं को भी दूर करता है कील , मुहांसों और काली होती त्वचा के लिए भी बेहतरीन इलाज है ।
अगर आपकी त्वचा पर बहुत पिंपल्स होते हैं तो बेसन के साथ चंदन पाउडर हल्दी और दूध मिलाइए और चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने के बाद धो लें ,इसे हफ्ते में कम से कम 3 बार लगाएं इसके अलावा बेसन में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाकर भी मुहांसे की समस्या से निपटा जा सकता है । बेसन टैनिंग दूर करने के लिए भी काफी प्रभावशाली माना जाता है ,टैनिंग दूर करने वाले इस पैक को बनाने के लिए चार बादाम का पाउडर , एक चम्मच दूध ,थोड़ा नींबू रस व बेसन मिलाकर चेहरे पर 30 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को धो लें कुछ दिन लगातार इस्तेमाल करने से टैनिंग दूर हो जाएगी । त्वचा को साफ रखने और रोम छिद्रों को टाइट रखने के लिहाज से भी बेसन फायदेमंद है इसके लिए बेसन और खीरे के रस को मिलाकर पेस्ट बनाएं फिर फेस पैक की तरह इसका इस्तेमाल करें सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें , खुले रोम छिद्रों की समस्या दूर हो जाएगी । अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप दही , रोज वाटर और बेसन का पेस्ट चेहरे पर लगा सकती हैं इससे त्वचा से सारी गंदगी साफ और वह कोमल हो जाएगी । बेसन शहद ,चुटकी भर हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं 20 मिनट बाद चेहरे को धोले ।
त्वचा रूखी हो तो भी बेसन आपकी बहुत मदद कर सकता है इसके लिए बेसन में मलाई या दूध शहद और एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इस पैक को करीब 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद चेहरे को पानी से धो लें , बेसन लगाने से रूखी त्वचा को प्राकृतिक नमी मिलती है ।
Thanks for useful beauty tips👍