बच्चों का स्वभाव
हर बच्चा अलग और अपने आप में खास होता है , बच्चों पर जोर जबरदस्ती कुछ भी थोपना नहीं चाहिए | अगर माएँ अपने बच्चों के लिए कोई खास मेहनत नहीं करती हैं तो बच्चों से भी किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए । लेकिन कई बार माता – पिता अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से करने लगते हैं इसका असर बच्चे के मनोबल और आत्मविश्वास पर पड़ता है । इसलिए यह बहुत जरूरी है कि माता पिता बच्चों की मानसिकता समझें और उन्हें उनके जैसा ही रहने दें , वह जो बनना चाहते हैं , जो करना चाहते हैं करने दे , बस उनका मार्गदर्शन करें । माता – पिता होने के नाते आपको अपने बच्चों को सही और गलत के बीच का फर्क समझाना चाहिए साथ ही उनकी गलतियों का एहसास दिलाना चाहिए , लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं कि आप हर बार उसकी तुलना दूसरों से करें , उनकी आलोचना करें , अगर आप हर बात पर बच्चों की तुलना करेंगे तो आप भी संतुष्ट नहीं रहेंगे और बच्चे के अंदर भी नकारात्मक भावनाओं का जन्म होने लगेगा वह आपके और बाहर के लोगों के प्रति नेगेटिव होते जाएंगे । तुलना बच्चों की सकारात्मक ऊर्जा को भी नष्ट करती है , वह नई – नई चीजों को सीखने और चुनौतियों का सामना करने से डरने लगते हैं क्योंकि उन्हें हारने का डर सताने लगता है और उनके मन में नकारात्मकता घर कर लेती है और उन्हें ऐसा लगने लगता है कि वह आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं । कोमल मन का ख्याल – बच्चों की हर छोटी बड़ी सफलता पर उनकी तारीफ करें , उन्हें प्रोत्साहित करें और आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करें । प्यार दुलार के साथ – साथ धैर्य भी बहुत जरूरी है समय के साथ बच्चे बहुत कुछ सीख जाते हैं , किसी बच्चे का विकास जल्दी होता है और किसी का कुछ देर से इसलिए धैर्य जरूरी है । बच्चे के साथ भरोसे का रिश्ता बना होना चाहिए , इससे वह कभी आपसे कोई बात नहीं छिपायेंगे और गलत काम नहीं करेंगे ।
you have some very interesting content on this blog fam…
Casino Near Me – MapyRO
Looking for 당진 출장안마 the best Casino Near Me? At MapyRO, we provide a variety 사천 출장안마 of 경산 출장안마 casino information and news that help make 문경 출장마사지 you have the 세종특별자치 출장마사지 best experience possible.