टॉप होममेड समर (गर्मी ) फेस पैक
गर्मी के मौसम में त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है , तेज धूप के कारण स्किन डैमेज, डार्क स्पॉट्स , और पिगमेंटेशन की समस्या बढ़ जाती है ऐसे में बहुत जरूरी है कि त्वचा को हाइड्रेट करें ताकि नमी की कमी ना हो । गर्मी के मौसम में स्किन को स्वस्थ रखने के लिए इन फेस पैक को जरूर ट्राई करें – दही फेस पैक – तपती धूप में त्वचा को ठंडक का एहसास दिलाने के लिए चेहरे पर दही का फेस पैक लगाएं , इसके लिए एक बड़े चम्मच दही में एक छोटा चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं और तैयार फेस पैक को चेहरे पर अच्छी तरह लगाए , 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें इससे काफी फ्रेश फील करेंगी । खीरा फेस पैक – खीरे के कुछ टुकड़ों को मिक्सर में दरदरा पीस लें , फिर उसमें थोड़ी सी शक्कर मिलाकर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें अब पूरे चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर रगड़ते हुए छुड़ाएं इसे डेड स्किन की परत हट जाएगी । टमाटर का फेस पैक – अगर ज्यादा देर धूप में रहने से स्किन ज्यादा रख लगे तो टोमेटो फेस पैक लगाएं इसके लिए एक बड़े टमाटर के पलप में 2 छोटे चम्मच शहद मिलाएं और फिर प्रभावित जगह पर लगाएं 10-15 मिनट बाद जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें इससे राहत मिलेगी और शहद की वजह से त्वचा में चमक भी आएगी । पुदीना फेस पैक – जिस तरह शरबत ,छाछ , मे पुदीना मिलने पर पुदीने से पेट की गर्मी शांत हो जाती है ठीक उसी तरह पुदीना फेस पैक धूप से त्वचा को भी राहत दिलाता है इसके लिए एक बड़ा चम्मच पुदीना पत्ती को पीसकर उसमें 2 छोटे चम्मच गुलाब जल मिलाएं और फिर चेहरे पर लगाएं ,सूख जाने पर ठंडे पानी से धो ले गोरे निखार के लिए इसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं ।
तरबूज से बना फेस पैक – गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए जिस तरह वाटरमेलन यानि तरबूज खाना फायदेमंद है उसी तरह त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए वाटरमेलन फेस पैक भी काफी असरदार है , फेस पैक बनाने के लिए तरबूज के जूस में थोड़ा सा दही डालकर अच्छी तरह मिलाएं तैयार लेप को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो ले । चंदन फेस पैक – चंदन की ठंडक गर्मी में आपकी त्वचा को काफी राहत दिला सकती है इसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है बस एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर लेप बना लें तैयार लेप चेहरे और गले पर लगाएं सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें ।
नींबू फेस पैक – एक बड़े चम्मच नींबू का रस मे थोड़ा सा शहद मिलाकर कॉटन बॉल की सहायता से चेहरे और गले पर लगाएं , 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा व गला धो लें इससे त्वचा में कसाव महसूस होगा और चेहरा ग्लो करेगा सन बन से निजात के लिए भी उस पर नींबू का छिलका रगड़ सकती हैं ।
Very nice
😲wow! Really very useful
Good
Very nice useful