जीवन में कभी – हार ना माने
जिंदगी मे कई बार ऐसा कुछ हो जाता है जो हमें पूरी तरह बदलने पर मजबूर कर देता है निश्चित रूप से इन घटनाओं के पीछे कोई सकारात्मक शक्ति होती है जो हमें मौका देती है कि हम मेहनत से जिंदगी में आई मुश्किलों का सामना करें और खुद सफल बनाएं । कभी – कभी सारे प्रयास करने के बाद भी हम असफल हो जाते हैं आखिर क्यों, गहराई से सोचें तो समझ में आता है कि हमारे मन में असफलता का कोई बीज तो जमीन पर रहा ही होता है, और जरा सी चूक से वह फल – फूल कर हमें निराशा के अंधेरे में धकेल देता है । एक बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि ईमानदारी का कोई विकल्प नहीं है , अवसर आपके पास हमेशा मौजूद होते हैं आपको बस उनकी तलाश करनी होती है , सफल होने के लिए आपको स्मार्ट होने की जरूरत नहीं है, लगन योग्यता को पछाड़ देती है । आप अपने भविष्य के बारे में सोचने में समय लगाएं , सफलता की अपनी परिभाषा जाने , दूसरों का अनुभव आपके लिए स्वयं के अनुभव जितना ही महत्वपूर्ण हो सकता है इसलिए आपको कोई ऐसा मार्गदर्शक खोजना चाहिए जो आपको सही सलाह दे सके , क्योंकि यह सच है कि अच्छा मार्गदर्शक आसानी से नहीं मिलता , लेकिन जब आपके पास एक विश्वस्त सलाहकार होता है तो सफलता की राह कहीं अधिक आसान हो जाती है ।
उम्र बढ़ने के साथ -साथ हर व्यक्ति बुद्धिमान नहीं बनता , उन लोगों को पहचानना सीखे जिन्होंने अपने अच्छे बुरे अनुभवों से कुछ सीखा है । कई लोगों के विवेक पर अहम का पर्दा पड़ जाता है और वह कभी खुद से आगे की नहीं सोच पाते ऐसे व्यक्तियों से बचना ही सबसे अच्छा उपाय है सफल होने के लिए आपको अपने अनुभव के पीछे के ” क्यों ” को समझना जरूरी है । जिन लोगों ने जीवन में सच्ची सफलता हासिल की है , चाहे वह आर्थिक क्षेत्र में हो या भावनात्मक या आध्यात्मिक , वे कभी आपके सपनों का व हसरतों की आलोचना नहीं करेंगे इसलिए ऐसे लोगों से प्रेरणा लेते हुए अपने लक्ष्य पर इन बिंदुओं को ध्यान रखते हुए पूरे लगन व मेहनत से किया गया कार्य आपको सफलता के द्वार पर पहुंचाएगा , इसलिए कभी भी हार ना माने चाहे जो भी परिस्थितियां हो
।