जीवनसाथी – दिया और बाती
रिश्ता कोई भी हो उसमें अपनेपन का एहसास जरूरी है । विवाह बंधन उम्र भर का बंधन होता है एक दूसरे के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहना , एक दूसरे के ढाल बनना , आपसी प्रेम विश्वास व सहयोग को बढ़ावा देना जरूरी होता है। दुनिया के सामने आपने एक दूसरे का हाथ थामा है और जीवनसाथी बनाया है इस लिहाज से आप दो से एक हो गए हैं और यह रिश्ता आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण बन गया इस रिश्ते को बनाना , संवारना , संभालना , आगे ले जाना और सबसे बढ़कर इसे बचाना दोनों की जिम्मेदारी है। रिश्ते की खूबसूरती के लिए सकारात्मक रुख जरूरी – इसमें कोई शक नहीं है कि जितना ही ज्यादा व्यक्ति सकारात्मक सोच वाला होता है उसका वैवाहिक जीवन उतना ही खुशहाल रहता है | शिकागो यूनिवर्सिटी में किए गए एक अध्ययन के मुताबिक जब पति सकारात्मक विचारों वाला होता है तो दांपत्य जीवन में संघर्ष की संभावना घट जाती है जीवन साथी एक दूसरे की जिंदगी में घटी अच्छी बुरी घटनाओं के प्रति किस तरह प्रतिक्रिया देते हैं इस बात का प्रभाव भी उनके रिश्ते पर पड़ता है। सकारात्मकता से सम्बंधित लेख देखें – https://www.palakwomensinformation.com/2020/08/nakaratmak-soch.html मैं और आप से हम बने – इस रिश्ते से पहले आपकी हर पसंद नापसंद निजी होती थी आप अपनी मर्जी की मालिक थी लेकिन जब यह रिश्ता बन गया तो आप मैं से हम में शामिल हो गई अब आप कोई फैसला लेंगी तो आप अकेली नहीं है इसलिए एक दूसरे की भावनाओं को समझ कर ही कोई फैसला लेना होगा साथ ही एक स्वस्थ दायरा बनाना होगा जिसमें दोनों की खुशियां तलाशनी होंगी | स्वस्थ और सुंदर समन्वय ही भविष्य की खुशियों का खजाना है।
संवाद कायम रखें – पैसों को लेकर तकरार व कमजोर संवाद दोनों एक रिश्ते को तोड़ने या अस्वस्थ बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । कई बार हम यह सोचते हैं कि हमारा जीवनसाथी हमारे बिना कुछ कहे ही हमारे मन की मस्तिष्क में उमड़ रही सारी बातों को समझ लेगा हम मन की बातें कहते नहीं व अंदर ही अंदर परेशान होते रहते हैं इसलिए जरूरी है कि हम अपने जीवनसाथी से दिल की हर बात जाहिर कर दें। यदि किसी बात पर विवाद है तो अपना पक्ष जरूर रखें और जल्दी से जल्दी बात खत्म करने की कोशिश करें। एक दूसरे के दोस्त बने – पति पत्नी बहुत अच्छे दोस्त बन सकते हैं वह एक दूसरे की आदतों जरूरतों और विचारों से पूरी तरह वाकिफ होते हैं , आप जितना ज्यादा दोस्ताना व्यवहार एक दूसरे के साथ करेंगे उतना ही आपका रिश्ता मजबूत होगा । घर के कामों में सहयोग – युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया , लॉस एंजिल्स ( यू सी एल ए) के शोधकर्ताओं ने बहुत से लोगों का रिश्ता 4 सालों तक अध्ययन करके यह निष्कर्ष निकाला कि जितना ही ज्यादा घर के कामों को व्यवस्थित ढंग से किया जाता है जिंदगी उतनी ही खुशहाल गुजरती है। कई बार हम वीडियो गेम्स , मोबाइल चैटिंग वगैरह में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हमें अपने पार्टनर का अकेलापन महसूस ही नहीं होता इसी तरह कुछ लोगों को कंप्यूटर एडिक्शन होता है , तो कुछ अपने दोस्तों में ही इतने व्यस्त हो जाते हैं कि घर की सुध देर से आती है रिश्ते में इस दूरी को सदैव दूर रखने का प्रयास करें अपने रिश्ते को मजबूत रखने के लिए एक दूसरे को समय दीजिए । यह रिश्ता जीवनसाथी दिया और बाती की तरह होता है जिसमें प्यार के साथ – साथ एक दूसरे के प्रति सम्मान होना भी बहुत जरूरी है एक दूसरे के परिवार को अहमियत दें एक दूसरे की भावनाओं को समझे तभी रिश्ता सदा मजबूत डोर में बंधा रह पाएगा।
जिंदगी आईने की तरह होती है जब आप मुस्कुराएंगे तो जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
बहुत खुबसूरती से इस खुबसूरत बंधन की व्याखया की ।
Thank you
The most valuable and precious relation present in a very impressive way.
Good blog
Nice
Nice
Nice post
Thank you
Thank you
Thank you
Very well written..👏
Thank you
Well said. Shipping
Nice blog
( shilpi )
Thank you
Thank you
Thank you
नाइस