जलने पर इन घरेलू उपाय को आजमाएं
जलने का उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि कितना हिस्सा जला है या कितना गहरा जला है , यदि अधिक जल गया हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता है लेकिन सामान्य रूप से जलने पर अर्थात चाय , गरम पानी या कोई गर्म चीज गिर जाने पर निम्न घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाएं – 1 – हाथ ,पैर आदि स्थानों पर जल जाने पर तुरंत टमाटर के स्लाइस कट करके इसे सूखने तक जले हुए जगह पर रखे तुरंत आराम मिलेगा ।
2 – अनार की पत्तियों को पीस कर जले हुए भाग पर लगाने से जलन शांत होती है।
3 – यदि हाथ जल जाए तो बर्फ को हाथ – पैर पर 10 -15 मिनट तक रगड़े यह न केवल जलन को मिटाता है बल्कि सूजन व दाग भी नहीं होने देता ।
4 – केले का गूदा जले हुए भाग पर लगाने से जलन मिटती है व फफोले भी नहीं पड़ते ।
5 – मेहंदी के पत्तों को पानी या सरसों के तेल के साथ पीसकर जले हुए स्थान पर लगाने से फायदा होता है ।
6 – चौराई के पत्तों के साथ घास पीसकर उसकी लुगदी बनाकर जले हुए स्थान पर लगाने से जलन दूर होती है ।
7- जलने पर तारपीन का तेल और कपूर बराबर मात्रा में मिलाकर लगाए तुरंत आराम मिलता है ।
8- आलू को कूट पीसकर उसकी लुकदी जले भाग पर लेप करने से तुरंत जलन शांत होती है ।
9- हल्दी को जले हुए स्थान पर लगाकर सूखने दें, जब यह सूख जाए तो इसे धो कर दोबारा हल्दी लगे , ऐसा बार- बार करने से दर्द में आराम मिलता है ।
10 – नारियल के पानी को अलसी के तेल के साथ पका कर रखें , इस मिश्रण को जले पर लगाने से जल्द लाभ होता है ।
11- जले हुए स्थान पर टूथपेस्ट लगाकर उसे सूखने दें , इससे भी तुरंत आराम मिलता है ।
12- शहद के साथ लौन्ग पीसकर जले हुए स्थान पर लगाने से जख्म नहीं बन पाता और यह जलन को भी मिटाता है।
13- बरगद के कोमल पत्तों को गाय के घी में पीसकर लगाने से जलन नष्ट होगी और जख्म भी जल्द भरेगा ।
14- एलोवेरा के पल्प को जले हुए स्थान पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है ।
15- शरीर पर कोई अंग जल जाने पर चमड़ी पर सफेद निशान हो जाते हैं , जो बड़े भद्दे लगते हैं रूई को शहद में भिगोकर उन पर बांधने से कुछ ही दिनों में सफेद दाग मिटकर सामान्य त्वचा आ जाती है ।
यह भी पढे -घरेलू उपाय