चंदन – खूबसूरती का खजाना
चंदन का उपयोग हमारे यहां वैदिक काल से होता आया है चंदन से पूजा के दौरान माथे पर लगाने के लिए ही नहीं उपयोग में लाया जाता वरन इसका उपयोग त्वचा को सुंदर बनाने व उपचार हेतु भी किया जाता है सदियों से इसका उपयोग माथे पर इसलिए किया जाता रहा है ताकि मन शांत रहे क्योंकि इसमें ठंडक प्रदान करने वाले गुण मौजूद हैं अब तो इसका उपयोग कॉस्मेटिक में भी खूब किया जा रहा है । भारत में चंदन का उत्पाद सबसे अधिक मैसूर में होता है यहां हर प्रकार का चंदन मिल जाता है लाल चंदन में धूप से क्षतिग्रस्त त्वचा को बचाने के गुण मौजूद रहते हैं कॉस्मेटिक में इसका उपयोग क्रीम बॉडी लोशन क्रीम जमा करा आदि में किया जाता रहा है पुरुषों के लिए शेविंग क्रीम आफ्टर शेव लोशन में भी इसका उपयोग होता है आजकल बाजार में तो चंदन के गुण वाले मॉइश्चराइजर बॉडी लोशन टेलकम पाउडर आदि मिल रहे हैं ।
चंदन का उपयोग बच्चा को तनाव रहित बनाने के लिए बालों को झड़ने से बचाने के लिए और रूसी आदि के लिए भी किया जाता है उपरोक्त के अलावा फेस पैक में भी चंदन का उपयोग होता है चंदन कई गुणों से भरपूर है बस जरूरत है उसके सही उपयोग की । चंदन इसेंशियल का उपयोग करने के तरीके – * मुहासे ,एक्ने आदि के लिए शुद्ध चंदन पाउडर में दो बूंद रोज वॉटर डालकर पेस्ट बनाएं और उसे मुहासे पर लगा दे थोड़ी देर लगा कर रखें फिर साफ पानी से चेहरा धो लें । * आपकी त्वचा तैलीय हो या कॉन्बिनेशन कोई भी हो चंदन का उपयोग स्किन टॉनिक के लिए भी किया जाता है 50 मिलीलीटर गुलाब जल में 10 बूंद चंदन इसेंशियल ऑयल की बूंदे डालें और लगाएं इसका उपयोग से त्वचा में ताजगी आती है । * शरीर पर मसाज करने के लिए ऑलिव ऑयल या अलमेंड ऑयल अथवा तिल का तेल 50 मिलीलीटर लें और उसमें 10 बूंद चंदन इसेंशियल ऑयल की डालें इससे शरीर की मालिश करें ।
* गर्मियों में नहाने के पानी में कुछ बूंदे इसेंशियल ऑयल की डालें और उससे नहाए यह शरीर और दिमाग दोनों को शांत रखता है ।