इंटरनेट बैंकिंग – कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी
इंटरनेट बैंकिंग का मतलब है कि तकनीक की मदद से बैंक को ग्राहकों तक पहुंचाना , खाता खुलवाने से लेकर लेनदेन तक करने में तकनीक का इस्तेमाल इंटरनेट बैंकिंग कहलाता है इसमें इंटरनेट बैंकिंग ,मोबाइल बैंकिंग , एटीएम आदि शामिल है सरल शब्दों में कहें तो डिजिटल इंटरनेट बैंकिंग का अर्थ है तकनीक की मदद से आपका बैंक हमेशा आपके साथ रहता है और कभी भी उसकी सेवा का फायदा आप उठा सकते हैं । इसमे कोई संदेह नहीं है कि इंटरनेट बैंकिंग ने लोगों की जिंदगी को आसान बनाया है मगर इसमें की गई थोड़ी सी भी लापरवाही आपको भारी नुकसान भी पहुंचा सकती है इसलिए जब भी आप बैंक की शाखा में जाकर बैंकिंग सेवाओं का फायदा उठाते हैं तो आप की सूचना को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी बैंक की होती है पर जैसे ही आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपनी जोखिम पर इन सेवाओं का फायदा उठाते हैं ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है –
* आप जिस भी कंप्यूटर या लैपटॉप से इंटरनेट बैंकिंग करें , उसमें एंटीवायरस का होना बेहद जरूरी है , हैकर अक्सर वायरस के जरिए ही ग्राहकों का अकाउंट हैक कर लेते हैं । * अगर आप मोबाइल बैंकिंग करते हैं तो इसके लिए बैंकों के एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले जो काफी सुरक्षित होते हैं बैंकिंग करने के बाद एप्लीकेशन को बंद कर उससे लॉगआउट होना ना भूलें । * कई हैकर और साइबर अपराधी कस्टमर केयर कर्मी बनकर ग्राहकों से उनके अकाउंट से संबंधित जानकारी जानकारी मांगते हैं ऐसा कोई फोन आने पर आप अपने अकाउंट से संबंधित जानकारी उपलब्ध ना कराएं , बैंक कभी भी आपसे इस प्रकार की सूचना खासतौर पर पासवर्ड आदि नहीं मांगते हैं । * आप कभी भी साइबर कैफे में जाकर ऑनलाइन बैंकिंग ना करें , हैकर ऐसे ही मौके की तलाश में रहते हैं अगर अपने पर्सनल कंप्यूटर से इंटरनेट बैंकिंग करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा । * अपने मोबाइल बैंकिंग के पासवर्ड किसी को ना बताएं और ना ही किसी ऐसी जगह लिख कर रखें जिस पर किसी और की नजर पड़ सके । * इंटरनेट बैंकिंग के दौरान यदि आपको अपने खाते में किसी भी प्रकार की अनियमितता नजर आए तो इसकी जानकारी तुरंत अपने बैंक को दें । * यदि आपको ऑनलाइन भुगतान करना हो तो कोई भी जानकारी भुगतान के दौरान क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी किसी वेबसाइट पर सेव ना करें । * आजकल फोन पर अक्सर लोगों के पास लॉटरी जीतने और विभिन्न प्रकार के ऑफर वाले ईमेल आते हैं जिन पर उनसे उनके अकाउंट नंबर व अन्य पासवर्ड जैसे जानकारी मांगी जाती है ऐसे ईमेल को कभी भी जवाब ना दें और ना ही ऐसे ईमेल को चेक करें ।
अगर आप इन कुछ छोटी- छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो यह नए तरीके की बैंकिंग आसान होने के साथ -साथ सुरक्षित भी हो जाएगी ।