जैसी त्वचा वैसा फेस पैक
फेस पैक लगाते समय अगर आप अपनी त्वचा के अनुसार फेस पैक चुनकर इस्तेमाल करती हैं तो इससे त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है। समय- समय पर फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा स्वस्थ और कोमल बनी रहती है , रक्त संचार भी सुचारू रहता है , यह त्वचा के लिए एक सर्वोत्तम टॉनिक है | अगर इसे हफ्ते में एक दो बार नियम से लगाया जाए तो त्वचा बहुत सुंदर हो जाती है वैसे तो बाजार में फेस पैक तैयार मिलते हैं लेकिन आप चाहे तो घर पर भी स्वयं फेस पैक तैयार कर सकती हैं । सामान्य त्वचा के लिए – * दो बादाम भिगो कर पीस लें , उसमें दो चम्मच दूध , एक चम्मच गाजर और संतरे का रस मिलाकर चेहरे और गर्दन पर गाढ़ा गाढ़ा लेप करें आधे घंटे बाद धो लें यह झाइयां दूर करेगा और त्वचा भी कोमल हो जाएगी। * एक चम्मच शहद में आलमंड ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे और गले पर लगाएं 10 मिनट बाद पानी से धो लें इससे त्वचा कोमल होती हैं और झुर्रियां भी कम होती हैं । * दो चम्मच आटे में दूध हल्दी मिलाएं फिर उसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें । तैलीय त्वचा के लिए – * जौ का पाउडर थोड़ा सा, दो चम्मच नींबू का रस ,थोड़ा सा दूध सब को मिलाकर चेहरे पर लगाएं ,सूखने पर धो लें इससे चेहरे का रक्त संचार ठीक होता है और त्वचा भी साफ- सुथरी हो जाती है । * एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच नींबू का रस व आधा चम्मच शहद मिलाएं पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से धो लें । * मसूर की दाल व चावल को दरदरा पीस कर उसमें चंदन पाउडर , मुल्तानी मिट्टी ,संतरे के छिलकों का पाउडर , दो चम्मच खीरे का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं जब सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें। * खीरे को कसकर उस पर नींबू के रस की कुछ बूंदें और एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं इसे कपड़े के दो टुकड़ों के बीच रखकर चेहरे पर लगाएं 15 – 20 मिनट बाद साफ कर लें त्वचा चमक उठेगी । सूखी त्वचा के लिए – * 1-1 चम्मच बादाम रोगन, बेसन और मलाई मिलाकर पेस्ट बनाएं चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट तक लगाए रखें उसके बाद गर्म पानी से धो लें । * एक चम्मच चंदन पाउडर ,एक चम्मच शहद , एक चम्मच दूध पाउडर , एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और पूरे चेहरे और गले पर लगाकर सूखने दें कम से कम 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें । * ऑलिव आयल की एक – दो बूंदे , दो चम्मच मैदे में मिलाकर पेस्ट तैयार कर आधे घंटे तक चेहरे पर लगाए रखें सूखने पर पानी या गुलाब जल से धो लें । इस प्रकार अपनी त्वचा के अनुसार फेस पैक चुनकर आप बिल्कुल प्राकृतिक निखार पा सकती हैं । सावधानी – फेस पैक लगाते समय ध्यान रहे कि यह तय समय से अधिक समय तक ना लगा रहे और इसे आंखों के चारों तरफ कभी ना लगाएं उन पर रुई के फाहे को ठंडे पानी से भिगो कर रखें ।