दीपावली पर क्या करें और क्या नहीं
दीपावली एक बड़ा पर्व है जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज पर खत्म होता है , गेंदे के फूलों की लड़ियां , रंग बिरंगी रंगोली , तेल के दीए और पटाखे इसकी शोभा को और बढ़ा देते हैं दीपों के इस त्यौहार को और बेहतरीन बनाने के लिए आपको कुछ चीजों को पहले से प्लान करने की जरूरत होती है ताकि यह पर्व और भी रंगीन बन जाए । धन धान्य के लिए दीपावली पूजा – दीपावली के अवसर पर धन और सेहत के लिए सुख – समृद्धि की दात्री माता लक्ष्मी और विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा का प्रावधान है इस दिन अपनी इच्छाओं की पूर्ति हेतु शास्त्र सम्मत तरीके से पूजा करें । घर को सजाएं रंगोली से – त्योहार चाहे दीपावली का हो या फिर कोई और रंगोली के बिना अधूरा है रंगोली का अर्थ है रंगों के जरिए भावों की अभिव्यक्ति , पुराने वक्त में खुशियों के स्वागत के लिए घर के दरवाजे या आंगन में इन्हे फूलों एवं रंगों से बनाया जाता था , पहले जहां चावल या बुरादा रंगना पड़ता था वही आज सब कुछ रेडीमेड मिल जाता है तभी तो आज रंगोली बनाना बहुत आसान हो गया है । दीपावली पर क्या नहीं करें – * घर के अंदर पटाखों का इस्तेमाल ना करें । * किसी खराब पटाखे को दोबारा जलाने की कोशिश ना करें कुछ समय इंतजार के बाद उस पर पानी डाल दें । * अपनी जेब में पटाखों को कभी ना रखें बिना जलाए भी यह फट सकते हैं । *पटाखों को कांच या मेटल के बर्तन में रखकर ना जलाएं । क्या करें – * पटाखों पर लिखे अनुदेशों को अवश्य पढ़ें । * पटाखों को हमेशा ज्वलनशील चीजों जैसे पेड़ , सूखी घास , से दूर रखकर जलाएं । * पटाखों को जलाते वक्त पानी को अपने नजदीक रखें , पटाखों को हमेशा अपने से दूर रख कर जलाएं , और चेहरे को बचा कर रखें। * पटाखों में से निकलने वाली चिंगारियों को पानी से बुझा दे और बच्चों को पटाखों से दूर रखें क्योंकि पटाखों से निकलने वाली चिंगारियां बहुत आसानी से बच्चों की त्वचा , कपड़ों को जला सकती है ।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Very nice
Very good article
Precious information
This information is very useful…